श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच आज सुपर 12 के लिए होगी कांटे की टक्कर, जानिए मैच प्रीव्यू और अहम जानकारी

SL vs NED T20 WC 2022: टी-20 वर्ल्ड कप के क्वालीफायर मुकाबलों का रोमांच अंतिम चरण में पहुंच चुका है। अब सुपर 12 के लिए टीमों में अंतिम जंग होगी। गुरुवार ( 20 अक्टूबर) को जिलोंग क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच सुपर 12 के लिए कांटे की टक्कर होगी।

Written By :  Suryakant Soni
Update: 2022-10-20 03:22 GMT

SL vs NED T20 WC 2022

SL vs NED T20 WC 2022: टी-20 वर्ल्ड कप के क्वालीफायर मुकाबलों का रोमांच अंतिम चरण में पहुंच चुका है। अब सुपर 12 के लिए टीमों में अंतिम जंग होगी। गुरुवार ( 20 अक्टूबर) को जिलोंग क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच सुपर 12 के लिए कांटे की टक्कर होगी। अभी पॉइंट टेबल में ग्रुप-ए में नीदरलैंड की टीम पहले स्थान पर बरक़रार है, जबकि श्रीलंका की टीम तीसरे स्थान पर मौजूद है। इसका मतलब साफ़ है कि अगर श्रीलंका इस मैच में हार जाती है तो उसे टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा होगा। वहीं दूसरी तरफ नीदरलैंड की टीम हारकर भी इस दौड़ में बरक़रार रहेगी। चलिए जानते हैं मैच प्रीव्यू और प्लेइंग 11....

श्रीलंका को नामीबिया से मिली हार:

टी-20 वर्ल्ड कप के पहले ही मुकाबले में श्रीलंका की टीम को नामीबिया के खिलाफ उलटफेर का शिकार होना पड़ा था। लेकिन इसके अगले मुकाबले में श्रीलंका ने यूएई को 79 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपनी वापसी की। श्रीलंकाई टीम नीदरलैंड के खिलाफ जीत जाती है, तो वे सुपर 12 चरणों में आगे बढ़ जाएंगे, और उनकी नेट रन रेट कोई समस्या नहीं है क्योंकि वे नीदरलैंड से बहुत आगे हैं। एशिया कप का खिताब जीतकर श्रीलंका ने क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी थी। क्योंकि उसमें इस टीम का सामना भारत और पाकिस्तान जैसे मजबूत टीमों से था। और श्रीलंका अपने पहले ही मैच में अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ हार गई थी।

नीदरलैंड के लिए रन रेट बनेगा मुसीबत:

पॉइंट टेबल में एक नंबर पर होने के बावजूद नीदरलैंड के लिए समस्या बड़ी हैं। अगर श्रीलंका की टीम से उसे हार का सामना करना पड़ेगा तो उसके टूर्नामेंट से बाहर होने के चांस बहुत अधिक हो जाएंगे। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि नीदरलैंड की रन रेट बेहद कम हैं। श्रीलंका और नामीबिया की रन रेट अधिक हैं। नीदरलैंड की हालात ठीक नहीं है उसका नेट रन रेट नामीबिया और श्रीलंका की तुलना में कम है। अब देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि अपनी शानदार गेंदबाज़ी के दम पर आज नीदरलैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में कोई बड़ा कमाल दिखाती हैं या नहीं..?

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

श्रीलंका: पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, दनुष्का गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, प्रमोद मदुशन, लाहिरु कुमारा, महेश थीक्षाना

नीदरलैंड्स: मैक्स ओ'डॉड, विक्रमजीत सिंह, बास डी लीड, टॉम कूपर, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), टिम प्रिंगल, रूलोफ वैन डेर मेर्वे, टिम वैन डेर गुग्टेन, पॉल वैन मीकेरेन, फ्रेड क्लासेन

Tags:    

Similar News