भारतीय महिला टीम की स्टार तेज गेंदबाज झूलन को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार

इस कार्यक्रम में बंगाल की रणजी ट्राफी चैंपियन टीम के कप्तान और पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता संबरन बनर्जी और पूर्व भारतीय फुटबालर सुकुमार समाजपति को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा गया।;

Update:2019-04-23 22:18 IST

कोलकाता: भारतीय महिला टीम की स्टार तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को मंगलवार को यहां कलकत्ता खेल पत्रकार क्लब के वार्षिक पुरस्कारों में साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में बंगाल की रणजी ट्राफी चैंपियन टीम के कप्तान और पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता संबरन बनर्जी और पूर्व भारतीय फुटबालर सुकुमार समाजपति को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा गया।

ये भी दखें : साइबर बुलिंग को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

ब्रिज में एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता प्रणब वर्धन और शिवनाथ डि सरकार, भारत की कबड्डी टीम की कप्तान पायल चौधरी और युवा शतरंज खिलाड़ी नीलाश साहा को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

भारत और एटीके के प्रीतम कोटल को सर्वश्रेष्ठ फुटबालर जबकि तनुश्री सरकार को सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का पुरस्कार मिला। सर्वश्रेष्ठ एथलीट का पुरस्कार लिली दास को दिया गया।

(भाषा)

Tags:    

Similar News