जानिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के बारे में ये रोचक बातें, जहां टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच होगी टक्कर
T20 World Cup 2022: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड MCG में खेला जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाद मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मैदान है।;
T20 World Cup 2022 India Vs Pakistan Match: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड MCG में खेला जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाद मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मैदान है। यहां करीब 1 लाख लोग एक साथ बैठकर मैच का लुफ्त उठा सकते हैं। क्या आप जानते हैं मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड का इतिहास 100 वर्ष से भी पुराना हैं। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड को The G और MCG के नाम से जाना जाता है। इस मैदान की भव्यता अपने आप में बेहद ख़ास है। चलिए जानते हैं इस मैदान से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...
1956 में हुआ था ओलंपिक खेलों का आयोजन:
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड काफी यादें समेटे हुए हैं। इसका निर्माण करीब 184 साल पहले 1838 हुआ था। लेकिन इस पर पहली बार 1854 में पहला मुकाबला खेला गया था। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के निर्माण से पहले यह दुनिया का सबसे बड़ा मैदान हुआ करता था। लेकिन अब इस मामले में दूसरे स्थान पर आ गया। 1956 के दौरान इसी मैदान पर ओलंपिक खेलों का आयोजन भी करवाया था। इस मैदान पर रग्बी, फुटबॉल और क्रिकेट के मुकाबले नियमित तौर पर खेले जाते हैं। ऑस्ट्रेलिया में हुए 2006 राष्ट्रमंडल खेलों में भी यह मैदान मुख्य केंद्र रहा था।
स्टेडियम में मौजूद हैं कुल 3 स्टैंड्स:
पिछले 150 साल से वक्त से यहां लगातार मैच खेले जा रहे हैं। इसमें दर्शकों के बैठे के लिए कुल 3 स्टैंड्स मौजूद हैं। जिनके नाम साउथर्न स्टैंड, पोन्सफोर्ड स्टैंड और ओलंपिक स्टैंड हैं। सबसे पहले साउथर्न स्टैंड का निर्माण हुआ था। उसके बाद दर्शकों की संख्या को देखते हुए धीरे-धीरे दो स्टैंड्स बनाए गए। ग्राउंड के डायमेनशंस की बात करें तो मैदान सामने की तरफ छोटा और साइड से काफी बड़ा है। यहां गेंदबाज़ों और बल्लेबाज़ों के लिए काफी मदद रहती है।
100 से ज्यादा टेस्ट मैचों का बना है गवाह:
इस ऐतिहासिक मैदान पर अब तक करीब 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। 15 मार्च 1877 को यहां औसतरलीया और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया था। हर साल MCG स्टेडियम में 26 दिसम्बर को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का आयोजन होता है। इसी मैदान पर पहला वनडे मुकाबला खेला गया था। यहां साल 1882 में पहली बार स्कोरबोर्ड का इस्तेमाल किया गया था। उसके बाद धीरे-धीरे टेक्नोलॉजी का उपयोग के हिसाब से बदलाव किया गया। आज इस मैदान पर सबसे बड़ी LED हाई डेफिनिशन स्क्रीन लगी है।
दिवाली से पहले टीम इंडिया करेगी यहां बड़ा धमाका:
दिवाली से एक दिन पहले भारतीय टीम के करोड़ों फैंस की नज़र मेलबर्न में होने वाले भारत-पाकिस्तान टी-20 पर होगी। भारतीय फैंस को 23 अक्टूबर का बेसब्री से इंतजार है। इस दिन टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की सबसे बड़ी भिड़त होगी। पिछली बार टीम इंडिया ने अपनी कुछ गलतियों के कारण पाकिस्तान के खिलाफ मैच गंवा दिया था। लेकिन इस बार टीम इंडिया पूरी ताकत के साथ अपनी गलतियों में सुधार करके मैदान पर उतरेगी। टीम इंडिया की ताकत है उनकी बल्लेबाज़ी..इस समय भारतीय बैटिंग लाइनअप में दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ शामिल है, जिनके आगे गेंदबाज़ी करते समय बड़े-बड़े गेंदबाज़ खौफ खाते हैं।
भारत-पाकिस्तान के मैच पर संकट के बादल:
भारत-पाकिस्तान के मैच पर बारिश का साया बना हुआ है। मेलबर्न में 23 अक्टूबर यानी रविवार को बारिश होने की संभावना बताई गई है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मैच वाले दिन मेलबर्न में बारिश की 70 फीसदी तक संभावना है। ऐसे में यह फैंस के लिए बड़ी निराशाजनक खबर सामने आ रही है। Weather.com के मुताबिक 23 अक्टूबर को मेलबर्न में बारिश की काफी संभावना बनी हुई है। 23 अक्टूबर को मेलबर्न का अधिकतम तापमान 18 डिग्री तक रहने की उम्मीद हैं। वहीं इस मैच के दौरान बारिश की संभावना भी 65-70 फीसदी तक रहने वाली हैं। इस दिन हवा की रफ्तार 15 किमी तक रहेगी।