ऑस्ट्रेलिया ने किया टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का एलान, इन बड़े खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह

T20 World Cup Australia Squad: बता दें विश्वकप से पहले ऑस्ट्रेलिया भारत में तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला खेलने आएगी। उस दौरे पर भी टी-20 विश्वकप वाली टीम ही होगी। बस डेविड वार्नर को भारत दौरे के लिए आराम दिया जाएगा। उनकी जगह भारत दौरे पर ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन शामिल होंगे।

Written By :  Suryakant Soni
Update: 2022-09-01 02:38 GMT

T20 World Cup Australia Squad

T20 World Cup Australia Squad: ऑस्ट्रेलिया में इस साल टी-20 वर्ल्डकप का आयोजन होने जा रहा है। इसके लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने दो महीने पहले ही अपनी टी-20 टीम की घोषणा कर दी। इसमें कई बड़े खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है। जबकि खतरनाक ऑलराउंडर टिम डेविड का पहली बार ऑस्ट्रेलिया टीम में चयन हुआ है। इस खिलाड़ी ने टी-20 लीग क्रिकेट में अपनी आतिशी बल्लेबाजी से काफी सुर्खियां बटोरी है। पिछली बार यूएई में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को एक बार फिर बरक़रार रखा है। सिर्फ एक टीम डेविड का नाम पिछली बार की टीम से अलग शामिल किया गया है।

भारत दौरे के लिए भी यहीं टीम:

बता दें विश्वकप से पहले ऑस्ट्रेलिया भारत में तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला खेलने आएगी। उस दौरे पर भी टी-20 विश्वकप वाली टीम ही होगी। बस डेविड वार्नर को भारत दौरे के लिए आराम दिया जाएगा। उनकी जगह भारत दौरे पर ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन शामिल होंगे। इस बार टी-20 विश्वकप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहा है। इसलिए एक बार फिर घरेलू सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया की टीम खिताब जीतने की प्रबल टीम मानी जा रही है।

टीम में ऑलराउंडर्स की भरमार:

बता दें टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में ऑलराउंडर्स की भरमार देखने को मिल रही है। इसमें सबसे बड़ा नाम ग्लेन मैक्सवेल का शामिल है। इसके अलावा मिचेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस और टीम डेविड को भी टीम में जगह मिली है। वहीं बल्लेबाजी का पूरा दारोमदार एरोन फिंच, डेविड वार्नर और स्टीवन स्मिथ पर रहने वाला है। गेंदबाज़ी में मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और केन रिचर्डसन मजबूती प्रदान करेंगे।

भारत से मिलेगी सबसे बड़ी चुनौती:

बता दें ऑस्ट्रेलिया भले ही ख़िताब की प्रबल दावेदार हो, लेकिन इस टीम को भारत से कड़ी चुनौती मिलेगी। टी-20 विश्वकप और भारत दौरे के लिए एक ही टीम का चयन इस बात को दर्शाता है। टीम इंडिया के पास इस समय दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ मौजूद है। ऐसे में भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर भी सभी की निगाहें रहने वाली है।

टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम:

एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल मार्श, मैथ्यू वेड, टिम डेविड, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस, एश्टन एगर, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, केन रिचर्डसन, मिशेल स्टार्क, और एडम जम्पा।

भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम:

एरोन फिंच (कप्तान), स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल मार्श, मैथ्यू वेड, टिम डेविड, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस, एश्टन एगर, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, केन रिचर्डसन, मिशेल स्टार्क, कैमरून ग्रीन, और एडम जम्पा।

Tags:    

Similar News