क्या ऑस्ट्रेलिया की नैया पार लगा पाएगी श्रीलंका..? ग्रुप-1 के मैच पर रहेगी सभी की निगाहें...

T20 WC 2022 ENG vs SL: टी20 वर्ल्ड कप सुपर-12 के ग्रुप-1 में शनिवार को बड़ा ही रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। सिडनी के मैदान पर इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी। भले क्रिकेट एक्सपर्ट्स श्रीलंका को इंग्लैंड के मुकाबले कमजोर आंक रहे हैं, लेकिन आज मैच में श्रीलंका की टीम जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी।;

Written By :  Suryakant Soni
Update:2022-11-05 09:09 IST

T20 World Cup 2022

T20 WC 2022 ENG vs SL: टी20 वर्ल्ड कप सुपर-12 के ग्रुप-1 में शनिवार को बड़ा ही रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। सिडनी के मैदान पर इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी। भले क्रिकेट एक्सपर्ट्स श्रीलंका को इंग्लैंड के मुकाबले कमजोर आंक रहे हैं, लेकिन आज मैच में श्रीलंका की टीम जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। बता दें श्रीलंका इस बड़े टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी हैं, वहीं इंग्लैंड को अंतिम चार के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरुरी हैं। इंग्लैंड की टीम अगर इस मैच में जीत दर्ज करती है तो वह लगातार दूसरी बार आईसीसी के इस मेगा इवेंट के सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मैच में श्रीलंका की जीत की दुआ करेगी। श्रीलंका की जीत से ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल का टिकट पक्का हो जाएगा।

श्रीलंका को स्पिन से उम्मीद:

बता दें दोनों टीमों की प्लेइंग 11 पर नज़र डाले तो इंग्लैंड की टीम काफी खतरनाक नज़र आती है। उनके पास दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ों की लंबी लिस्ट मौजूद है। जबकि मार्क वुड और क्रिस वोक्स जैसे तेज़ गेंदबाज़ टीम में शामिल है। लेकिन श्रीलंका के पास उसकी ताकत स्पिन गेंदबाज़ी आक्रमण है। हसरंगा, थिकसना और डी सिल्वा की तिकड़ी इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों को परेशानी में दाल सकती है। क्योंकि सिडनी की पिच हमेशा से स्पिन गेंदबाज़ों के लिए काफी मददगार साबित होती रही है। ऐसे में अगर श्रीलंका को कोई यह मुकाबला जीता सकता है तो उनकी स्पिन गेंदबाज़ी ही। ग्रुप 1 में न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल के दूसरे स्थान के लिए लड़ाई जारी है।

T20 WC 2022 ENG vs SL पिच रिपोर्ट:

सिडनी के मैदान पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए बहुत कुछ है। यहां तेज गेंदबाजों के लिए शानदार उछाल मौजूद है, वहीं स्पिनर्स को भी इस मैदान पर काफी सहायता मिलती है। अगर पहली पारी के स्कोर की बात करें तो वहां लगभग 160 रनों के बनने का अनुमान है। अब देखना होगा कि क्या श्रीलंका की टीम इस मैदान कुछ बड़ा उलटफेर करने में कामयाब हो पाती है या नहीं....

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11: पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, चरिथ असलंका, भानुका राजपक्षे, दसुन शनाका (कप्तान), वणिंदो हसरंगा, प्रमोद मदुशन, महेश तीक्षणा, कसुन रजिथा और लाहिरू कुमारा

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11: जोस बटलर (कप्तान), अलेक्स हेल्स, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, सैम करन, डेविड मलान, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद और मार्क वुड 

Tags:    

Similar News