T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप में सुपर 12 राउंड मैच में भारत बनाम पाकिस्तान की भिड़ंत, जानें हेड-टू-हेड, पिच, मौसम और संभावित टीम
T20 World Cup 2022 IND Vs PAK Match: भारत बनाम पाकिस्तान के मैच को लेकर क्रिकेट फैंस को 23 अक्टूबर का इंतजार ख़त्म हो गया। आज की इस रिपोर्ट बात करेंगे भारत बनाम पाकिस्तान मैच की हेड-टू-हेड, पिच, मौसम और संभावित टीम आदि के बारे में।;
T20 World Cup 2022 IND vs PAK Match Latest Update: टी20 विश्व कप 2022 की शुरुआत हो चुकी है। जबकि 22 अक्टूबर से सुपर 12 के मुकाबले शुरू हो चुके है। भारत बनाम पाकिस्तान के मैच को लेकर क्रिकेट फैंस को 23 अक्टूबर का इंतजार अब ख़त्म होने वाला है। आज दोनों चिर प्रतिद्वंदियों मेलबर्न में मुकाबला खेला जाएगा। आपको बता दें, कि पिछले साल यूएई में आयोजित टी20 विश्व कप 2021 में भारत को 10 विकेट से पाकिस्तान ने शिकस्त देकर इतिहास रच दिया था। आज की इस रिपोर्ट बात करेंगे भारत बनाम पाकिस्तान मैच की हेड-टू-हेड, पिच, मौसम और संभावित टीम आदि के बारे में।
IND vs PAK हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
भारत बनाम पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच खराब राजनीतिक संबंधों के कारण लंबे समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है। अब तक भारत और पाकिस्तान ने 11 मैच खेले हैं। भारत 11 में से 8 मैच जीतकर पाकिस्तान पर भारी पड़ी है। दोनों टीम के बीच खेले गए पिछले 5 टी20 मुकाबलों कि बात करें, तो भारत ने 3 मैच जीते जबकि पाकिस्तान ने 2 मैच। जबकि पिछ्ले दो मैच एशिया कप 2022 में हुए जिसमें से दोनों टीम ने एक-एक मैच में जीत दर्ज की है।
भारत बनाम पाकिस्तान मैच पिच
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच की बात करें। तो इस मैदान पर अब तक 15 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। इस मैदान पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अधिकांश मुकाबलों में जीत हासिल की है। इस मैदान की पिच की बाउंड्री थोड़ी लंबी होने के कारण से फील्डिंग करने वाली टीमों को आराम रहेगी। ऐसे में टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकता है।
मेलबर्न मैच में मौसम का मिजाज
एक मौसम रिपोर्ट्स के अनुसार भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के दिन फैंस को निराशा हाथ लग सकती है। वहीं मेलबर्न में 23 अक्टूबर को 70 से 80 फीसदी बारिश की संभावना जताई जा रही है। आपको बता दें, इस मैच को देखने के लिए एक लाख से अधिक टिकट बिकी हैं।
IND vs PAK की फुल स्क्वॉड
भारत की फुल स्क्वॉड - रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।
पाकिस्तान की फुल स्क्वॉड - बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और शान मसूद।
IND vs PAK संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत की संभावित प्लेइंग - इलेवन रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह।
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग - मोहम्मद रिजवान, बाबर आज़म (कप्तान), फखर जमन, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी।