T20 World Cup 2022 Points Table: न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश से पिछड़ी सभी टीमें.. देखें दोनों ग्रुप की पॉइंट्स टेबल
T20 World Cup 2022 Points Table: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज बेहद धमाकेदार रहा है। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे इस बड़े टूर्नामेंट में हर दिन रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं। मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 19वां मुकाबला खेला गया।;
T20 World Cup 2022 Points Table: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज बेहद धमाकेदार रहा है। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे इस बड़े टूर्नामेंट में हर दिन रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं। मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 19वां मुकाबला खेला गया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्क्स स्टोइनिस ने अपनी आतिशी बल्लेबाज़ी से कई रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए अपनी टीम को एकतरफा जीत दिला दी। स्टोइनिस ने 18 गेंदों में नाबाद 59 रनों की पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया ने 17वें ओवर में तीन विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाया। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है।
ग्रुप-1 में न्यूजीलैंड टॉप पर:
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 मुकाबले दो ग्रुप्स में खेले जा रहे हैं। अगर बात करें ग्रुप-1 की तो इसमें न्यूजीलैंड 4.450 की नेट रन रेट के साथ पहले नंबर पर कायम है। इसके बाद 0.620 की नेट रन रेट के साथ इंग्लैंड दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बावजूद श्रीलंका की टीम अभी तीसरे स्थान पर मौजूद है। दो मैचों में एक हार और एक जीत के बाद मेजबान टीम 2 पॉइंट्स लेकर ग्रुप-1 के पॉइंट्स टेबल में छठे से चौथे पायदान पर पहुंच गई है। लेकिन नेट रन रेट माइनस में होने के कारण ऑस्ट्रेलिया अभी नंबर 4 पर ही पहुंच पाई है।
ग्रुप-2 में बांग्लादेश टॉप पर:
वहीं दूसरी तरफ ग्रुप-2 में इंडिया, अफ्रीका और पाकिस्तान जैसे बड़ी टीमों को पछाड़कर अभी बांग्लादेश पहले स्थान पर मौजूद है। इसके बाद टीम इंडिया नेट रन रेट में मामूली अंतर के चलते ग्रुप-2 में दूसरे स्थान पर बरक़रार है। साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच ग्रुप-2 का आखिरी मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था। जिसके बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक आपस में बांटने पड़े थे। फिलहाल साउथ अफ्रीका तीसरे और जिम्बाब्वे चौथे नंबर पर हैं। जबकि पाकिस्तान की टीम पांचवें स्थान पर काबिज है।