टी20 वर्ल्ड कप 2022: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को दी 65 रनों से करारी मात, टूटे ये बड़े रिकार्ड्स...
T20 World Cup 2022: टी-20 वर्ल्ड कप में गत उपविजेता न्यूजीलैंड की टीम का शानदार प्रदर्शन जारी हैं। सिडनी में खेले गए मुकाबले में कीवी टीम ने श्रीलंका को 65 रनों से करारी मात दी।
T20 World Cup 2022: टी-20 वर्ल्ड कप में गत उपविजेता न्यूजीलैंड की टीम का शानदार प्रदर्शन जारी हैं। सिडनी में खेले गए मुकाबले में कीवी टीम ने श्रीलंका को 65 रनों से करारी मात दी। कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन ने इस जीत के बाद अपने खिलाड़ियों का धन्यवाद दिया और टूर्नामेंट में आगे ऐसे ही शानदार प्रदर्शन करने की बात कहीं। इस मैच में न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज़ ग्लेन फिलिप्स ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर मैच का पासा ही पलट दिया। ग्लेन फिलिप्स ने श्रीलंका के खिलाफ 104 रनों की दमदार पारी खेलकर टीम की जीत में अपना बड़ा योगदान दिया। इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड टूट गए। चलिए जानते हैं कौनसे रिकॉर्ड हुए ध्वस्त...
कीवी टीम ने की भारत के विश्व रिकार्ड की बराबरी:
इस मैच से पहले टी-20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों के पास था, लेकिन मैच के बाद अब कीवी टीम के बल्लेबाज़ों ने भी भारत के रिकॉर्ड की बराबरी की। इस मैच में कीवी टीम ने अपने पहले तीन विकेट 16 रन पर गंवा दिए। उसके बाद मिडिल आर्डर बल्लेबाज़ ग्लेन फिलिप्स ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए शतकीय पारी खेली। ग्लेन फिलिप्स ने 64 गेंदों पर 104 रन की पारी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। यह कीवी टीम की तरफ से टी-20 में 10वां शतक था। इससे पहले टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों ने इस आकंड़े को छुआ हैं। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका 7-7 शतक के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर काबिज है।
साउथी बने टी-20 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़:
इस मैच में कीवी तेज़ गेंदबाज़ साउथी ने घातक गेंदबाज़ी की। उन्होंने इस मैच में 12 रन देकर एक महत्वपूर्ण विकेट चटकाया। साउथी ने इस मैच में शाकिब अल हसन को पछाड़ते हुए टी-20 में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। टी-20 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में 126 विकेट के साथ टीम साउथी पहले स्थान पर काबिज हो गए। जबकि शाकिब 125 विकेट के साथ इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर खिसक गए। वहीं इस सूची में तीसरे स्थान पर राशिद खान 119 विकेट के साथ बने हुए।
102 रनों पर ढेर हो गई श्रीलंका की टीम:
श्रीलंका की टीम ने न्यूजीलैंड के 168 रनों के लक्ष्य के जवाब में बिखर गई। इस मुकाबले में श्रीलंका को 65 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में श्रीलंका की टीम 19.2 ओवर में सभी विकेट खोकर के 102 ही बना सकी। श्रीलंका की टीम के लिए सबसे ज्यादा रन भानुका राजपक्षा ने 34 रन बनाए और दसुन शनाका ने 35 रन बनाए है। जबकि ट्रेंट बोल्ट ने 4 ओवर में 13 रन देकर के 4 विकेट झटके। इस जीत के साथ कीवी टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो गया है।