Team India: श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन, सेलेक्टर्स ने लिए कईं चौंकानें वाले फैसले, इस नए चेहरे को मौका
Team India: भारतीय टीम के लिए टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई कमान, वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ही बने रहेंगे कप्तान;
Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के श्रीलंका दौरे के लिए टीम स्क्लॉड का ऐलान हो गया है। गुरुवार शाम को बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी ने अजीत आगरकर की अध्क्षता में श्रीलंका दौरे के लिए वनडे और टी20 दोनों ही सीरीज की टीम की घोषणा कर दी है। जिसमें सेलेक्शन कमेटी ने कईं चौंकानें वाले फैसले लिए हैं, जहां सूर्यकुमार यादव को टी20 सीरीज की कप्तानी सौंपी गई है, तो वहीं वनडे सीरीज के लिए हिटमैन रोहित शर्मा की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
वनडे और टी20 दोनों ही सीरीज के स्क्वॉड में कईं हैरान करने वाले नाम
श्रीलंका के इस दौरे पर चुनी गई टीम में जहां शुभमन गिल को टी20 सीरीज और वनडे दोनों ही सीरीज में उपकप्तानी दी गई है। तो वहीं रियान पराग को दोनों ही स्क्वॉड में चुना गया है। इसके अलावा केएल राहुल, श्रेयस अय्यर की वनडे टीम में लंबे वक्त के बाद वापसी हुई है। तो वहीं विराट कोहली भी वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा केकेआर के लिए खेले तेज गेंदबाज हर्षित राणा को वनडे स्क्वॉड में नए चेहरे के रूप में मौका मिला है।
सूर्यकुमार को सौंपी गई टी20 की कमान, हार्दिक भी हैं शामिल
जब हम टी20 सीरीज के लिए चुनी गई टीम की बात करें तो इसमें हार्दिक पंड्या मौजूद जरूर हैं, लेकिन सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है। ऐसे में माना जा सकता है कि हार्दिक की जगह अब सूर्या आने वाले परमानेंट कप्तान होंगे। वहीं टीम में रियान पराग, रिंकू सिंह, शिवम दुबे को भी मौका मिला है। विकेटकीपर के लिए ऋषभ पंत और संजू सैमसन को चुना गया है। तो वहीं शुभमन गिल टीम के उपकप्तान होंगे। टीम में अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और वॉशिंगटन सुंदर को भी शामिल किया गया है। तो तेज गेंदबाज के रूप में अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और खलील अहमद होंगे।
रोहित ही होंगे वनडे कप्तान, हर्षित राणा को मौका
वहीं वनडे सीरीज के स्क्वॉड की बात करें तो रोहित शर्मा टीम के कप्तान रहेंगे। टीम में विराट कोहली को भी शामिल किया गया है, जिनके पहले रेस्ट की बातें की जा रही थी। इसके अलावा टीम में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की लंबे समय के बाद वापसी हुई है। रियान पराग को इस स्क्वॉड में भी चांस दिया गया है, तो वहीं शुभमन गिल अब वनडे के भी उपकप्तान होंगे। टीम में कुलदीप यादव की भी वापसी हुई है। तो वहीं हर्षित राणा के रूप में नए चेहरे की एन्ट्री हुई है।
श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
टी20 सीरीज- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज
वनडे सीरीज- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा