कोहली के लिए चुनौतीः सीरीज बचाने को झोंकनी होगी पूरी ताकत, करना होगा ये

पिछले मैच में युजवेंद्र चहल को चोट लग गई थी, जिसके कारण उन्हें मैच के मैदान से बाहर जाना पड़ा। वहीं नवदीप सैनी को मैच के दौरान कमर में हुए खिचाव के कारण मैच से बाहर होना पड़ा था। इंडिया टीम के तेज गेंदबाजों के बाहर होने के कारण शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को अगले मैच में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाने का मौका मिल सकता है।

Update: 2020-11-28 10:58 GMT
कोहली के लिए चुनौतीः सीरीज बचाने को झोंकनी होगी पूरी ताकत, करना होगा ये

नई दिल्ली: पहले वनडे में करारा हार होने के बाद टीम इंडिया को दूसरे वनडे के लिए सावधान हो जाना चाहिए। रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का दूसरा वनडे मैच है। ऐसे में टीम इंडिया को जीत हासिल करने के लिए उमंदा प्रदर्शन करके दिखाना होगा। बता दें कि बीते शुक्रवार को टीम इंडिया आस्ट्रेलिया से 66 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा था। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री को इस हार सबब सिखकर अपनी टीम को दूसरे वनडे के लिए तैयार करना होगा। आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाला दूसरा वनडे मैच रविवार को सुबह 9 बजे से शुरू होगा।

कहां थी कमियां जिन्हें टीम इंडिया को दूर करना होगा

  • अगर हम पिछले मैच मे हुई कमियों पर नजर डाले, तो भारत के पास छठें गेदबाज का कोई ऑप्शन नहीं था, जिसके कारण टीम इंडिया को हार गई।
  • इस मैच में रोहित शर्मा की कमी देखने को मिली है। पिछले कई रिकॉर्ड के मुताबिक, रोहित शर्मा ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवर में अच्छे रन बना चुके हैं।
  • अगर हम आस्ट्रेलिया के टीम पर नजर डालें, तो पिछले मैच में आस्ट्रेलिया की टीम शुरू से इंडिया टीम पर हावी दिखें। आस्ट्रेलिया के तेज-तड़ाक बल्लेबाज टीम इंडिया पर इस कदर भारी पड़ें कि इंडिया के फास्ट गेंदबाजों के पसीने छूट गए।

यह भी पढ़ें... IND vs AUS ODI के दौरान ग्राउंड में घुसे दो प्रदर्शक, अडानी के ख़िलाफ किया प्रदर्शन

अगले मैच में इन्हें मिल सकता है मौका

पिछले मैच में युजवेंद्र चहल को चोट लग गई थी, जिसके कारण उन्हें मैच के मैदान से बाहर जाना पड़ा। वहीं नवदीप सैनी को मैच के दौरान कमर में हुए खिचाव के कारण मैच से बाहर होना पड़ा था। इंडिया टीम के तेज गेंदबाजों के बाहर होने के कारण शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को अगले मैच में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाने का मौका मिल सकता है।

यह भी पढ़ें...पाकिस्तान टीम को चेतावनी: 7 क्रिकटरों को हुआ कोराना, अब मिलेगी ये कड़ी सजा

मैच के विराट का बयान

पिछले मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने बताया कि मैच के बाद उनकी टीम ने बल्लेबाजी पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि वे पिछले मैत को प्लान के अनुसार खेलने की कोशिश की। टीम में कहीं न कहीं छठे गेंदबाज की कमी होने के कारण से बुमराह के कंधे पर टीम की काफी जिम्मेदारी आ गई है, जिसके कारण वह अपने असली फॉर्म में नहीं दिखें।

 

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News