Team India CT Squad: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शमी की हुई वापसी, गिल को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Team India Champions Trophy Squad: भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने 18 जनवरी, शनिवार को मुंबई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया।;

Newstrack :  Network
Update:2025-01-18 15:18 IST

Team India squad announced for Champions Trophy 2025 (Photo: Social Media)

Team India Champions Trophy Squad: भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने 18 जनवरी, शनिवार को मुंबई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह भी जानकारी दी गई कि इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान और दुबई में हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में होगा, जबकि भारत अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा।

शुभमन गिल को उप-कप्तान, यशस्वी जायसवाल और शमी की वापसी

इस बार शुभमन गिल को भारतीय टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। मोहम्मद सिराज को टीम में जगह नहीं मिल सकी, जबकि चोट से उबर चुके जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल किया गया है। यशस्वी जायसवाल को पहली बार वनडे टीम में जगह मिली है, और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 14 महीने बाद वनडे टीम में वापस लौटे हैं।

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम:

कप्तान: रोहित शर्मा

उप-कप्तान: शुभमन गिल

खिलाड़ी: विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर।

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फॉर्मेट और शेड्यूल

इस टूर्नामेंट में 8 टीमें भाग लेंगी और कुल 15 मैच खेले जाएंगे। टीमें दो ग्रुपों में बांटी गई हैं:

- ग्रुप ए: पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश

- ग्रुप बी: दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड

हर ग्रुप में 3-3 मैच खेले जाएंगे, और प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष 2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। सेमीफाइनल मैच दुबई और लाहौर में होंगे, और फाइनल 9 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा (अगर भारत फाइनल में पहुंचता है, तो यह मैच दुबई में होगा)। सभी 15 मैच 4 वेन्यू पर खेले जाएंगे, जिनमें 3 पाकिस्तान में और 1 दुबई में होगा।

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल:

- 19 फरवरी: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची

- 20 फरवरी: बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई

- 21 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची

- 22 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर

- 23 फरवरी: पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई

- 24 फरवरी: बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी

- 25 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी

- 26 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर

- 27 फरवरी: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी

- 28 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर

- 1 मार्च: साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची

- 2 मार्च: न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई

- 4 मार्च: सेमीफाइनल-1, दुबई

- 5 मार्च: सेमीफाइनल-2, लाहौर

- 9 मार्च: फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)

- 10 मार्च: रिजर्व डे

टीमों के मैच और आयोजन स्थल

चैम्पियंस ट्रॉफी के मुकाबले पाकिस्तान के तीन वेन्यू (लाहौर, कराची और रावलपिंडी) तथा दुबई में खेले जाएंगे, और यदि भारतीय टीम फाइनल तक पहुंचती है, तो यह मुकाबला दुबई में होगा।

Tags:    

Similar News