देश में टैलेंट की कमी नहीं, जरुरत है तो इसे तलाशकर निखारने की- पीटी उषा

Update:2018-11-15 16:07 IST

मेरठ: फेमस एथलीट पीटी उषा ने आज यहां कहा कि हमे गांव में पहुचकर टैलेंट को तलाश कर निखारने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि देश मे टैलेंट की कमी नही है। बस हमें छोटी उम्र में खिलाड़ियों को साथ जोड़कर धैर्यपूर्वक उनकी ट्रेनिंग पर ध्यान देना होगा। थोड़ा समय लगेगा पर रिजल्ट जरूर आएगा। उत्तर प्रदेश में खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए पीटी उषा ने कहा कि यह एथलेटिक फेडरेशन बेहतर कस्र रही है। वह स्वयं भी मुख्यमंत्री से मिलकर खेल सुविधाओ को बढ़ाने की मांग करेंगी।

यह भी पढ़ें: गुड न्यूज: अब छत पर उगाएं सब्जी, बिना मिट्टी और कीटनाशक दवा के चार गुना अधिक होगी उपज

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के एक स्कूल में नारी सशक्तिकरण विषय पर आयोजित कार्यक्रम में पीटी उषा ने कहा कि मैने विदेश पहुँच कर सिंथेटिक ट्रैक देखा था लेकिन अब खिलाड़ियों को देश मे सुवीधायें मिलने लगी हैं। उन्होंने कहा कि हिम दास ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में गिल्ड जीत है जो बड़ी उपलब्धि है। दूती चंद ने एशियाई खेलों में रजत पदक जीता है। उत्तर प्रदेश की सुध सिंह का प्रदर्शन अच्छा है। ये सभी खिलाड़ी ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: बहराइच: सपा के जिला पंचायत अध्यक्ष के भाई ने की आत्महत्या

उन्होंने स्कूल में बच्चों को संबोधित करते हुए मोबाइल से निकलकर मैदान में समय देने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर एक छात्र के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पहले खिलाड़ियों में स्टैमिना साधिक होता था क्योंकि उनका अधिक समय खेल के मैदान में बीतता था। अगली पीटी उषा किसमे देखती है के जवाब में उन्हीने कहा कि अब दौड़ के हर इवेंट में बेहतरीन प्रदर्शन लगभग असंभव है लेकिन किसी एक झेल पर ध्यान केंद्रित कर सफलता हासिल की जा सकती है।

यह भी पढ़ें: ICC Womens World T20: सेमीफाइनल के लिए आज आयरलैंड से भिड़ेगी भारतीय टीम

खेलों इंडिया की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए लबमे समय बाद बेहतरीन योजना शुरू की गई है। इसका संचालन अच्छे से हुआ तो खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद साबित होगा।

Tags:    

Similar News