Team India: 7 साल बाद फिर से वापसी करना चाहता है ये स्टार बल्लेबाज, कर चुका है वो कमाल जो नहीं कर सके सचिन, कोहली और द्रविड़

Team India: टीम इंडिया के लिए इस स्टार बल्लेबाज ने वो कमाल किया है, जो सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज नहीं कर सके।;

Report :  Kalpesh Kalal
Update:2024-08-29 12:18 IST

Team India (Source_Social Media)

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम का एक स्टार बल्लेबाज पिछले करीब 7 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर है, जो लगातार टीम इंडिया में वापसी का प्रयास कर रहा है, लेकिन अभी तक कामयाबी नहीं मिल सकी है। अब ये बल्लेबाज एक बार फिर से टीम इंडिया में वापसी की फिराक में है। हम यहां पर स्टार बल्लेबाज करूण नायर की बात कर रहे हैं, जो पिछले 7 साल से भारतीय क्रिकेट टीम में जगह नहीं बना सके हैं। कर्नाटक के 32 साल के इस होनहार बल्लेबाज को अब फिर से टीम इंडिया वापसी की पूरी उम्मीद है।

करुण नायर की है टीम इंडिया में वापसी पर नजरें

करुण नायर का बल्ला इन दिनों पूरे उफान पर है। पिछले ही दिनों प्रथम श्रेणी मैचों में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद करूण नायर इन दिनों कर्नाटक में महाराजा टी20 टूर्नामेंट खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में करूण नायर कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। जहां इस बल्लेबाज ने अपना दम दिखाया है। करुण नायर इस ट्रॉफी में अब तक खेले 10 मैच में 61.25 की बेहतरीन औसत के साथ 490 रन अपने नाम कर चुके हैं। जिसमें 4 फिफ्टी और एक शतक लगाया है। इसके बाद अब करुण नायर ने भी वापसी की इच्छा जाहिर की है।

टीम इंडिया में फिर से जगह बनाने का लक्ष्य- करुण नायर

करुण नायर अब टीम इंडिया में वापसी को लेकर बहुत ही आत्मविश्वास से भरे दिख रहे हैं। करुण नायर ने कहा कि, वो भविष्य के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे हैं। कभी-कभी ये सोचने में ही उलझ जाते हैं कि आगे क्या होने वाला है। उन्होंने पिछले एक साल में सभी प्रारूपों में बहुत रन बनाए हैं। वो वही करने की कोशिश कर रहें जो पिछले एक साल से कर रहे हैं। वो हर मौके को एक नए दिन की तरह से ले रहे हैं। हर कोई अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए ये खेल खेलता है और उनका अब यही एक लक्ष्य है कि उन्हें टीम इंडिया की टेस्ट टीम में वापसी करनी है। उन्हें पूरा विश्वास है कि वो ऐसा कर सकते हैं उन्हें पता है कि वह काफी अच्छे हैं।

पिछले ही साल से प्रथम श्रेणी में लगातार रन बना रहे हैं करूण नायर

करुण नायर का प्रदर्शन हाल के कुछ समय से शानदार रहा है। जहां करुण नायर ने प्रथम श्रेणी करियर से लेकर टी20 फॉर्मेट में भी कमाल का प्रदर्शन किया है। करुण नायर के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने पिछले साल 3 प्रथम श्रेणी मैच खेले, जिसमें उन्होंने 83 की शानदार औसत के साथ 249 रन बनाए। उन्होंने इस साल भी उस फॉर्म को जारी रखा है और वो अब तक इस साल 7 प्रथम श्रेणी मैचों में करीब 50 की औसत के साथ 487 रन बना चुके हैं। ऐसे में कहीं ना कही चयनकर्ता इनके बारे में विचार कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News