RIO OLYMPICS: जमैका के उसेन बोल्ट ने 200 मीटर दौड़ में जीता गोल्ड

Update: 2016-08-19 05:06 GMT
usain bolt win gold in 200 miter

रियो डि जेनेरियोः जमैका के उसेन बोल्ट ने 200 मीटर स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास रच दिया है। बोल्ट ओलंपिक में लगातार तीसरी बार 100 और 200 मीटर में गोल्ड जीतने वाले दुनिया के पहले एथलीट बन गए हैं।

19.78 सेकेंड में बोल्ट ने यह रेस पूरी की, जबकि कनाडा के आंद्रे दे ग्रास ने 20.02 सेकेंड में रजत और फ्रांस के किस्टोफर लेमेट्रे ने 20.12 सेकेंड में कांस्य जीता। बीते दिनों बोल्ट ने 100 मीटर में भी गोल्ड मेडल जीता था। इससे पहले वह 2008 और 2012 ओलंपिक में गोल्ड जीता थाबोल्ट की नजर अब ट्रिपल-ट्रिपल पर है, क्योंकि इस रेस के फाइनल में जमैका की टीम पहुंच चुकी है।

Tags:    

Similar News