जिदान की रीयाल मैड्रिड को मिली वेलेंसिया के हाथों हार

जिनेदिन जिदान का गेरेथ बेल को बाहर रखने का फैसला सही साबित नहीं हुआ और वेलेंसिया ने इसका फायदा उठाकर ला लिगा फुटबाल टूर्नामेंट में बुधवार को रीयाल मैड्रिड को 2-1 से पराजित किया। यह जिदान के फिर से कोच बनने के बाद रीयाल की पहली हार है।

Update: 2019-04-04 09:50 GMT

मैड्रिड: जिनेदिन जिदान का गेरेथ बेल को बाहर रखने का फैसला सही साबित नहीं हुआ और वेलेंसिया ने इसका फायदा उठाकर ला लिगा फुटबाल टूर्नामेंट में बुधवार को रीयाल मैड्रिड को 2-1 से पराजित किया। यह जिदान के फिर से कोच बनने के बाद रीयाल की पहली हार है।

यह भी पढ़ें.....FIFA ranking: शीर्ष 100 से फिसली भारतीय पुरुष फुटबाल टीम, ये ताजा है रैंकिंग

पिछली बार दस महीने पहले लिवरपूल के खिलाफ चैंपियन्स लीग फाइनल में जिदान ने बेल को बाहर रखा था। उस समय वेल्स के इस फुटबालर ने स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतरकर शानदार प्रदर्शन किया लेकिन इस मैच में इसकी पुनरावृत्ति नहीं हो पायी।

यह भी पढ़ें.....फुटबाल स्टार क्लिंट ने फुटबॉल को कह दिया अलविदा

ला लिगा में शीर्ष चार में जगह बनाने के करीब पहुंच गयी

इसके बजाय वेलेंसिया ने आसान जीत दर्ज की। उसकी तरफ से गोचालो गुइडेस और इजेकील गेरे ने दोनों हाफ में एक एक गोल किया जिससे मार्सेलिनो की टीम ला लिगा में शीर्ष चार में जगह बनाने के करीब पहुंच गयी है। रीयाल की तरफ से एकमात्र गोल करीम बेंजेमा ने दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम में किया।

(एएफपी)

Tags:    

Similar News