Virat Kohli 500th Match: 499 मैचों में शानदार रहा है कोहली का सफर,अब 500वें इंटरनेशनल मैच पर सबकी निगाहें

Virat Kohli 500th Match: पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 जुलाई से खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट मैच उनके कॅरियर का 500वां इंटरनेशनल मैच होगा।

Update: 2023-07-16 08:47 GMT
Virat Kohli 500 Match: (Image: Social Media)

Virat Kohli 500th Match: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली लंबे समय से अपने शानदार प्रदर्शन के जरिए दुनिया भर के क्रिकेट फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका टेस्ट मैच के दौरान भी उन्होंने 76 रनों की शानदार पारी खेली थी। कोहली अभी तक अपने कॅरियर के दौरान 499 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 जुलाई से खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट मैच उनके कॅरियर का 500वां इंटरनेशनल मैच होगा।

भारत की ओर से अभी तक सिर्फ तीन क्रिकेटर ही 500 से अधिक इंटरनेशनल मैच खेलने में कामयाब रहे हैं। ऐसे में कोहली चौथे ऐसे क्रिकेटर होंगे जो भारत की ओर से अपना 500वां इंटरनेशनल मैच खेलेंगे। माना जा रहा है कि पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन के जरिए कोहली अपने 500वें इंटरनेशनल मैच को यादगार बनाने की कोशिश करेंगे।

सचिन,धोनी और द्रविड़ के बाद चौथे क्रिकेटर होंगे

सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह धोनी,इन तीनों क्रिकेटरों ने अपने कॅरियर के दौरान शानदार प्रदर्शन के जरिए क्रिकेट जगत में काफी नाम कमाया। अभी तक ये तीन क्रिकेटर ही भारत की ओर से 500 या उससे अधिक इंटरनेशनल मैच खेल सके हैं। सचिन तेंदुलकर ने सबसे अधिक मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने भारत की ओर से सबसे ज्यादा 664 इंटरनेशनल मैच खेले।

इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी दूसरे नंबर पर हैं और उन्होंने भारत की ओर से 535 इंटरनेशनल मैच खेले। राहुल द्रविड़ तीसरा नंबर पर हैं और उन्होंने 503 इंटरनेशनल मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। इस तरह विराट कोहली अब चौथे ऐसे क्रिकेटर होंगे जो भारत की ओर से 500 या उससे अधिक इंटरनेशनल मैच खेलेंगे।

सचिन के बाद सबसे ज्यादा शतक जड़े

कोहली ने टीम इंडिया के सदस्य के रूप में 2008 में अपना इंटरनेशनल कोरियर शुरू किया था। पिछले 15 वर्षो के दौरान वे अभी तक 499 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। अपने कॅरियर के दौरान उन्होंने अभी तक 75 शतक जड़ने में कामयाबी हासिल की है।

इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में वे सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर हैं। विराट कोहली ने इंटरनेशनल मैचों में 25461 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2522 चौके और 279 छक्के जड़ने में भी कामयाबी हासिल की है।

टेस्ट मैचों में कोहली का शानदार प्रदर्शन

विराट कोहली को टेस्ट मैच का शानदार खिलाड़ी माना जाता रहा है। वे अभी तक अपने कॅरियर के दौरान 110 टेस्ट मैच की 186 पारियों में 8555 रन बना चुके हैं। इस दौरान वे 11 बार नाबाद भी रहे हैं। टेस्ट मैचों के दौरान उन्होंने 28 शतक के साथ 29 अर्धशतक भी लगाए हैं। टेस्ट कॅरियर के दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 254 रनों का रहा है। टेस्ट मैच के दौरान उन्होंने अभी तक 955 चौके और 24 छक्के जड़े हैं। कोहली को शानदार क्षेत्ररक्षक भी माना जाता है। टेस्ट मैच के दौरान उन्होंने 110 कैच लेने में भी कामयाबी हासिल की है।

वनडे मैचों में जड़ डाले 46 शतक

कोहली दुनिया के चंदा जैसे बल्लेबाजों में शामिल हैं जिन्हें टेस्ट मैच के साथ ही सीमित ओवर वाले मैचों का भी शानदार खिलाड़ी माना जाता है। अपने 15 साल के कॅरियर के दौरान कोहली ने 274 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 12898 रन बनाए हैं।

वनडे मैचों के दौरान उनका औसत 57.32 का रहा है। कोहली ने वनडे मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए अभी तक 46 शतक और 65 अर्धशतक लगाए हैं। वनडे मैचों में कोहली 1211 चौके और 138 छक्के जड़ चुके हैं। क्षेत्ररक्षण के दौरान उन्होंने 141 कैच लपक कर विपक्षी बल्लेबाजों को आउट करने में मदद की है।

टी20 मैचों में 4000 से अधिक रन

विराट कोहली को टी20 मैचों का भी शानदार खिलाड़ी माना जाता है। उन्होंने अभी तक 115 टी20 इंटरनेशनल मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं। टी20 मैचों में कोहली ने अभी तक 4008 रन बनाए हैं। टी20 मैचों के दौरान उन्होंने 356 चौके और 117 छक्के लगाने में कामयाबी हासिल की है। टी20 मैचों में उन्होंने 50 कैच भी लपके हैं।

500वें मैच में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद

35 साल की उम्र हो जाने के बावजूद कोहली अभी तक पूरी तरह फिट हैं और क्रिकेट के जानकारों का मानना है कि वे अभी कुछ वर्षों तक लगातार टीम इंडिया का हिस्सा ब…

Tags:    

Similar News