IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में बुमराह को आराम देने की तैयारी, रोहित और कोहली पर हो सकता है कड़ा फैसला
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है और इस ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया की गेंदबाजी काफी हद तक गुमराह पर ही निर्भर रहेगी।
IND vs ENG: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया को जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 और वनडे सीरीज खेलनी है और इस सीरीज के दौरान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया दौरे में टीम इंडिया की गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह के ही इर्द-गिर्द घूमती रही है और उन पर गेंदबाजी का मोर्चा संभालने का काफी बोझ रहा है।
ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान बुमराह को आराम देने की तैयारी है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की टेस्ट सीरीज में फ्लॉप साबित हुए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को वनडे सीरीज में खेलने के बारे में चयन समिति फैसला करेगी। माना जा रहा है कि इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर कोई कड़ा फैसला लिया जा सकता है। ये दोनों दिग्गज क्रिकेटर टी 20 से पहले ही संन्यास ले चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया में बुमराह ने संभाल रखा है मोर्चा
दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान बुमराह को काफी ज्यादा गेंदबाजी करनी पड़ी है। चार टेस्ट मैचों के दौरान बुमराह 141.2 ओवर गेंदबाजी कर चुके हैं। हालांकि टेस्ट सीरीज के दौरान अपने प्रदर्शन से उन्होंने सबको प्रभावित किया है। चार टेस्ट मैच के दौरान वे ऑस्ट्रेलिया के 30 विकेट हासिल कर चुके हैं। ऐसे में वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी 20 सीरीज में आराम दिया जाएगा।
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है और इस ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया की गेंदबाजी काफी हद तक गुमराह पर ही निर्भर रहेगी। यही कारण है कि बीसीसीआई बुमराह को लेकर कोई भी खतरा मोल लेने के लिए तैयार नहीं है। चैंपियंस ट्रॉफी भारत के लिए काफी अहम मानी जा रही है। इसलिए इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में बुमराह गेंदबाजी करते हुए नहीं दिखेंगे।
तेज गेंदबाजों का ख्याल रखना जरूरी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस बात को स्वीकार किया था कि गेंदबाजी के मोर्चे पर बुमराह को काफी मेहनत करनी पड़ी है। उनका कहना था कि हमें सभी गेंदबाजों का वर्कलोड मैनेज करने के बारे में सोचना पड़ेगा। हालांकि इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जब कोई खिलाड़ी अपने टॉप फॉर्म में हो तो उसका ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल भी किया जाना चाहिए।
कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि तेज गेंदबाजों का विशेष रूप से ख्याल रखा जाना जरूरी है। उनसे लगातार बॉलिंग नहीं कराई जा सकती। बुमराह के संबंध में भी हमने वर्कलोड का काफी ध्यान रखा है। मैच के दौरान भी मैंने उनसे लगातार बातचीत की है कि वे बॉलिंग के लिए खुद को पूरी तरह फिट महसूस कर रहे हैं या नहीं। रोहित के इस बयान से भी साफ हो गया है कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज के दौरान बुमराह को आराम देने की तैयारी है। जानकारों के मुताबिक यदि बुमराह को आराम देने का फैसला किया गया तो वे चैंपियंस ट्रॉफी में बिना किसी अभ्यास के खेलने के लिए उतरेंगे।
रोहित और विराट पर चयन समिति लेगी फैसला
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली टी 20 वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद टी 20 से संन्यास लेने का ऐलान कर चुके हैं। ऐसे में सबकी निगाहें इस बात पर लगी हुई हैं कि वनडे सीरीज के दौरान इन दोनों दिग्गज क्रिकेटरों को टीम में शामिल किया जाएगा या नहीं। जानकार सूत्रों का कहना है कि वनडे सीरीज के दौरान इन दोनों खिलाड़ियों के संबंध में चयन समिति की बैठक में फैसला लिया जाएगा।
इस मामले में टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर की राय भी काफी महत्वपूर्ण साबित होगी। वैसे आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान ये दोनों खिलाड़ी बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं और उन पर टेस्ट मैच से भी रिटायरमेंट लेने का दबाव बढ़ गया है। रोहित शर्मा ने तीन टेस्ट मैचों के दौरान सिर्फ 31 रन बनाए हैं जबकि विराट कोहली चार टेस्ट मैचो में सिर्फ 167 रन बना सके हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि चयन समिति दोनों दिग्गज क्रिकेटरों के संबंध में कोई कड़ा फैसला ले सकती है।
इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी को सीरीज की शुरुआत
इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी को होगी जबकि इस सीरीज का पांचवा और आखिरी मैच 2 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है और इस सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी को होगी। वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। अब सबकी निगाहें इस बात पर लगी हुई हैं कि वनडे सीरीज के दौरान टीम इंडिया में रोहित शर्मा और विराट कोहली को शामिल किया जाता है या नहीं।