महिला टी20 विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज ने किया टीम का एलान, हीली मैथ्यूज को सौंपी कप्तानी

Womens T20 World Cup: आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस बार साउथ अफ्रीका में होगा। महिला टी-20 वर्ल्ड कप की शरूआत में अब महज कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। सभी टीमें इसको लेकर अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं।

Written By :  Suryakant Soni
Update:2023-02-02 19:02 IST

Womens T20 World Cup

Womens T20 World Cup: आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस बार साउथ अफ्रीका में होगा। महिला टी-20 वर्ल्ड कप की शरूआत में अब महज कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। सभी टीमें इसको लेकर अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। इसमें हिस्सा लेने वाले देश अपनी टीम का एलान भी कर रहे हैं। गुरुवार को वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का एलान कर दिया। इस विश्वकप में वेस्टइंडीज की कई सीनियर खिलाड़ी एक बार फिर खेलती नज़र आएगी। विंडीज टीम की कमान हीली मैथ्यूज को सौंपी गई हैं।

स्टैफनी टेलर को किया टीम में शामिल:

बता दें विंडीज क्रिकेट बोर्ड ने इस टीम में कई बड़ी खिलाडियों को जगह दी है। इसमें अनुभवी खिलाड़ी स्टैफनी टेलर का नाम भी शामिल है। बता दें स्टैफनी टेलर पिछले काफी समय से बैक इंजरी से जूझ रही हैं। फिलहाल उनका इलाज भी चल रहा है। पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान बल्लेबाजी के दौरान उन्हें चोट लग गई थी। इसके बाद से वो टीम में वापसी नहीं कर पाई। अब उनको टी-20 विश्वकप जैसे बड़े टूर्नामेंट में एक बार फिर टीम में जगह मिली है। स्टैफनी टेलर के अलावा चोट के कारण टीम से बाहर चल रही शकीरा सेलमान, शिनेल हेनरी और शिडीन नेशन को भी टीम में जगह मिली है।

10 फरवरी से शुरू हो रहा है महिला टी20 वर्ल्ड कप:

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 दक्षिण अफ्रीका में 10 फरवरी से शुरू हो रहा है, जिसमें 10 टीमें एक-दूसरे को टक्कर देंगी। फाइनल मुकाबला 26 फरवरी को खेला जाएगा। हाल ही में आईसीसी ने पहली बार महिला अंडर-19 विश्वकप का आयोजन किया था। महिला टी20 विश्व कप 2023 में कुल 33 मैच खेले जाएंगे। महिला टी20 विश्व कप 2023 में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। 10 टीमों को दो समूहों में बांटा गया है।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज की महिला टीम इस प्रकार है:-

हीली मैथ्यूज (कप्तान), शेमेन कैंपबेल, आलिया एलेन, शामिलिया कॉनेल, एफी फ्लेचर, शाबिका गजनबी, शिनेल हेनरी, त्रिशन होल्डर, जायदा जेम्स, देनाबा जोसेफ, शिडीन नेशन, करिश्मा रामचरक, शकीरा सेलमान, स्टैफनी टेलर और रशादा विलियम्स।

Tags:    

Similar News