IND vs SA: सेंचुरियन में टीम इंडिया की पेस अटैक में कौन होगा तीसरा फ्रंट लाइन पेसर, मुकेश कुमार या प्रसिद्ध कृष्णा, खुद कप्तान रोहित से सुनिए

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच सेंचुरियन में खेला जाएगा।

Report :  Kalpesh Kalal
Update:2023-12-25 17:40 IST

IND vs SA (Source_Social Media)

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर टीम इंडिया का टेस्ट हो रहा है। यहां पर भारतीय टीम ने अपने युवा खिलाड़ियों के दम पर लिमिटेड ओवर्स की सीरीज तो अच्छे से खत्म कर दी है, जिसके बाद अब रियल टेस्ट दोनों ही टीमों के बीच शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में होगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत कर रही हैं, जहां पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में होगा। इस पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया मैदान में जमकर पसीना बहा रही है।

पहले टेस्ट मैच में तीसरा पेसर कौन? मुकेश कुमार या प्रसिद्ध कृष्णा

सबसे बड़ी चुनौती में से एक दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतना टीम इंडिया के लिए बहुत ही मुश्किल रहा है। इस बार उम्मीद है कि भारत यहां सीरीज फतेह करें, लेकिन सबसे बड़ा सिर दर्द टीम की प्लेइंग-11 को लेकर होगा। मोहम्मद शमी के ना होने से तीसरे फ्रंट लाइन तेज गेंदबाज के रूप में किसे जगह मिलेगी, ये सबसे दिलचस्प होगा। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का खेलना तो तय है, तो वहीं शार्दुल ठाकुर ऑलराउंडर के रूप में चौथे पेसर होंगे। अब तीसरे तेज गेंदबाज के लिए कतार में दो युवा तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा हैं, जिनमें से किसे मौका मिलेगा, ये देखने लायक होने वाला है।

मुकेश या कृष्णा में से किसे दें मौका, मैच से पहले करेंगे फैसला- रोहित शर्मा

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को तीसरे गेंदबाज के रूप में किसे मौका दें, ये बात जरूर परेशान कर रही होगी, लेकिन उन्होंने इस बारे में फैसला लेने को लेकर साफ कर दिया है कि जो भी होगा मैच से पहले होगा। टीम इंडिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा से जब भारत के तीसरे फ्रंट लाइन पेस गेंदबाज के रूप में मुकेश कुमार या प्रसिद्ध कृष्णा में से किसे मौका मिलेगा, ये सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, "हमने अभी कुछ तय नहीं किया है। हम इसपर बात कर रहे हैं कि परिस्थिति के हिसाब से हमें किस तरह का सेटअप पहले टेस्ट में चाहिए, मुकेश ने यकीनन प्रभावित किया है। लेकिन हम देखना चाहेंगे कि पिच की स्थिति क्या है, यह सब हम बाद में फैसला करेंगे। लेकिन हम 75 फीसदी इस बात की चर्चा कर चुके हैं। इसके बाद हमारी मीटिंग होनी है। वहां हम इस बारे में आखिरी फैसला कर लेंगे।“

दक्षिण अफ्रीका में हो रही ये सीरीज है काफी अहम

भारतीय टीम के कप्तान ने दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज को लेकर कहा कि, "यह बेहद अहम टेस्ट सीरीज है। हमने यहां कभी कोई सीरीज नहीं जीती है। यह हमारे लिए बड़ा अवसर है। पिछली दो बार हम करीब आये थे। इससे हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए बहुत उत्साह और प्रोत्साहन मिलता है। यहां हमारे तेज गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, पूरा उम्मीद है कि इस बार भी हमारे गेंदबाज बेहतरीन खेल दिखाएंगे। यहां सिर्फ तेज गेंदबाज नहीं बल्कि स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिल सकती है।"

हमेशा ही दक्षिण अफ्रीका में रही है चुनौती, शमी को करेंगे मिस- रोहित शर्मा

इसके बाद हिटमैन ने दक्षिण अफ्रीका की पिच पर खेलने को लेकर अपनी बात रखी जिसमें उन्होंने कहा कि, "बल्लेबाज के रूप में साउथ अफ्रीका में बल्लेबाजी करना हमेशा एक चुनौती होती है। यह बल्लेबाजी के लिए सबसे कठिन वेन्यू रहा है। मैं चुनौती का इंतजार कर रहा हूं। पिछले पांच सात साल में भारतीय तेज गेंदबाजों ने विदेश में अच्छा प्रदर्शन किया है, मोहम्मद शमी को हम बहुत मिस करेंगे लेकिन युवा उनकी जगह लेने की कोशिश करेंगे। हालांकि ये आसन नहीं होगा।"

Tags:    

Similar News