Women T20 World Cup 2024: आज से T20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज, कब और कैसे देखें Live Streaming
Women T20 World Cup 2024: UAE में महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 का आज से आगाज होने जा रहा है। 18 दिन चलने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप में 10 टीमों के बीच 23 मैच खेले जाएंगे।
Women T20 World Cup 2024: UAE में महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 का आज से आगाज होने जा रहा है। 18 दिन चलने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप में 10 टीमों के बीच 23 मैच खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट के पहले ही दिन 3 एशियन टीमें मैदान में नजर आएंगी। बांग्लादेश महिला टीम का कहां स्कॉटलैंड से मुकाबला होगा वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान टीम श्रीलंका टीम से भिड़ेगी। ये दोनों ही मुकाबलें शारजाह स्टेडियम में खेले जाएंगे।
कब और कैसे देखें Women T20 World Cup 2024:
महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मुकाबला बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच खेला जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि, UAE पहली बार इस मेगा इवेंट की मेजबानी कर रहा है। इस टूर्नामेंट का आयोजन पहले बांग्लादेश में होना था लेकिन बाद में इसे UAE में कराने का फैसला लिया गया। वहीं इस टूर्नामेंट में स्कॉटलैंड पहली बार भाग ले रहा है।
बता दें कि, शारजाह में कई सारे T20 मैचों का आयोजन हुआ है, लेकिन नवंबर 2017 के बाद पहली बार महिला T20I मैच खेला जाएगा। इस मैदान पर 48 T20 मैच हुए हैं, जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 144 रन रहा है। ये पिच आम तौर पर धीमी है। ऐसे में इस मैदान पर 130-140 रन का स्कोर अच्छा होगा।
कब और कहां देखें Live Streaming
BAN vs SCO का मुकाबला 3:30 PM (भारतीय समयानुसार) और PAK vs SL का मुकाबला 7:30 PM (भारतीय समयानुसार) से होगा। महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 के सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर टेलीकास्ट होंगे। फैंस इस मैच का लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ डिज्नी+हॉटस्टार पर ले सकेंगे।
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 10 टीमों को ए और बी ग्रुप में रखा गया है। ग्रुप ए की लिस्ट में भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका आता है। ग्रुप बी की लिस्ट में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड की टीमें शामिल हैं।