World Cup 2019: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 15 रनों से हराया
विश्व कप 2019 के अपने दूसरे मुकाबले में 5 बार की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को वेस्टइंडीज को 15 रन से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम 49 ओवर में 288 रन पर ऑलआउट हो गई।;
नॉटिंघम: विश्व कप 2019 के अपने दूसरे मुकाबले में 5 बार की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को वेस्टइंडीज को 15 रन से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम 49 ओवर में 288 रन पर ऑलआउट हुई, जिसके बाद वेस्ट इंडीज शाई होप (68) और कप्तान जेसन होल्डर (51) के अर्धशतकों के बावजूद 50 ओवर में 9 विकेट पर 273 रन ही बना सका।
वेस्ट इंडीज को टूर्नमेंट में 2 मैचों में यह पहली हार झेलनी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को मात दी तो वहीं, वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था।
यह भी पढ़ें...ममता दीदी फिर भड़की-‘बोली बंगाल में आतंक का माहौल बना रही है भाजपा’
वेस्टइंडीज की ओर से शाई होप और जेसन होल्डर ने अर्धशतक जमाए। होप ने सबसे ज़्यादा 68 और होल्डर ने 51 रन बनाए। वहीं निकोलस पूरन ने भी 40 रन की पारी खेली. एश्ले नर्स ने मैच की आखिरी 4 गेंदों पर 4 चौके लगाए और 19 रन बनाकर नाबाद रहे।
यह भी पढ़ें...अलीगढ़ मर्डर केस: 5 पुलिसकर्मी निलंबित, हत्यारों पर लगा NSA
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही थी. टीम 38 रन पर ही 4 विकेट खो चुकी थी। कप्तान एरॉन फिंच 6 रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं डेविड वार्नर 3 रन ही बना पाए थे। और 7वें ओवर में उस्मान ख्वाजा 13 के निजी स्कोर पर आउट हो गए थे।