World Cup 2023: पिछले तीन मैचों से खामोश था ये धाकड़ बल्लेबाज़, अब ठोक डाले सिर्फ 23 गेंदों पर 108 रन

World Cup 2023: आईसीसी ने वनडे विश्वकप 2023 का बिगुल फूंक दिया है। 5 अक्टूबर से अहमदाबाद में इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच मुकाबले से इसका आगाज होगा। वहीं दूसरी तरफ ज़िम्बाब्वें में विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं।;

Update:2023-06-28 14:44 IST
World Cup 2023 (Photo: Google image)

World Cup 2023: आईसीसी ने वनडे विश्वकप 2023 का बिगुल फूंक दिया है। 5 अक्टूबर से अहमदाबाद में इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच मुकाबले से इसका आगाज होगा। वहीं दूसरी तरफ ज़िम्बाब्वें में विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं। विश्व कप 2023 क्वालीफायर मैचों में हर रोज एक से बढ़कर एक रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं। मंगलवार को एक बार फिर एक बड़ा मुकाबला देखने को मिला। जिसमें आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जड़ दिया। और अपनी टीम को एक बड़ी जीत दिलाई।

पिछले तीन मैचों से खामोश था ये धाकड़ बल्लेबाज़:

बता दें विश्व कप 2023 क्वालीफायर से आयरलैंड की टीम लगभग बाहर हो गई हैं। लेकिन उनके धाकड़ बल्लेबाज़ बल्लेबाज़ पॉल स्टर्लिंग की तूफानी बल्लेबाज़ी देख क्रिकेट फैन्स काफी खुश हुए। बता दें इस मैच से पहले पॉल स्टर्लिंग की बेहद ख़राब फॉर्म चल रही थी। वो इससे पहले खाता भी नहीं खोल पाए थे। लेकिन इस मैच में उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए 162 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने यूएई के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की। आयरलैंड की पारी के आखिरी ओवरों में संचित शर्मा ने उन्हें आउट कर पवेलियन की राह दिखाई।

अब ठोक डाले सिर्फ 23 गेंदों पर 108 रन!

आयरलैंड के ओपनर बल्लेबाज़ पॉल स्टर्लिंग इससे पहले भी कई बार ऐसी पारियां खेल चुके हैं। जब उनकी बल्लेबाज़ी का दिन होता हैं तो वो सिर्फ चौकों-छक्कों से बात करते हैं। ऐसे कुछ इस मैच में देखने को मिला। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 134 गेंद का सामना करते हुए 162 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में 8 छक्के और 15 चौके जड़े। इसका मतलब उन्होंने शतक तो चौकों-छक्कों से ही पूरा कर लिया। यह उनके वनडे करियर का 14वां शतक हो गया।

138 रनों से जीता आयरलैंड ने मुकाबला:

बता दें आयरलैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में चार विकेट के नुकसान 349 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। जिसमें पॉल स्टर्लिंग के 162 रन शामिल रहे। स्टर्लिंग के अलावा हैरी ट्रेक्टर ने भी 57 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम के स्कोर 350 रनों के करीब पहुंचा दिया। इसके जवाब में यूएई की पारी सिर्फ 211 रनों पर सिमट गई। इससे आयरलैंड की टीम यह मैच 138 रनों से जीतने में कामयाब हुई।

Tags:    

Similar News