WPL 2025 UP W Vs DC W Dream11 Prediction: जानें प्लेइंग XI, ड्रीम11 टीम और मैच डिटेल्स
WPL 2025 UP W Vs DC W Dream11 Prediction: वूमेन प्रीमियर लीग का आगाज हो चुका है। 19 फरवरी को UP Warriorz और Delhi Capitals के बीच मैच खेला जाएगा।;
WPL 2025 UP W Vs DC W Dream11 Prediction: IPL 2025 का आगाज जल्द ही होने वाला है लेकिन इससे पहले वूमेन प्रीमियर लीग का आगाज हो चुका है। पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच हुआ। वहीं 19 फरवरी को UP Warriorz और Delhi Capitals के बीच मैच खेला जाएगा। इन दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी महत्वपूर्ण होगा। ऐसे में अगर आप ड्रीम 11 पर अपनी टीम बनाने रहे तो आपके पास कई खिलाड़ियों के ऑप्शन मिल जाएंगे। तो आइए जानते हैं प्लेइंग XI के साथ ड्रीम11 टीम और मैच डिटेल्स के बारे में विस्तार से:
WPL 2025 UP-W Vs DC-W Dream11 टीम कुछ इस प्रकार से है:
Wicketkeeper- उमा छेत्री
Batsman- शेफाली वर्मा, ग्रेस हैरिस, मेग लैनिंग, जेमिमा रोड्रिग्ज
AllRounder- दीप्ति शर्मा, ताहलिया मैकग्राथ, एलिस कैप्सी, एनाबेल सदरलैंड
Bowlers- शिखा पांडे, अलाना किंग
WPL 2025 DC-W vs RCB-W Dream11 टीम के कप्तान और उप-कप्तान:
Captain: दीप्ति शर्मा
Vice Captain: शेफाली वर्मा
WPL 2025: कब और कहां खेला जाएगा UP Warriorz Vs DC-W Dream11 Prediction मैच
WPL 2025 UP Warriorz Vs DC-W मैच के बीच 19 फरवरी को वड़ोदरा के कोताम्बी स्टेडियम में खेला जाना है।
UP Warriorz Predicted XI:
उमा छेत्री (विकेट कीपर), दीप्ति शर्मा (कप्तान), वृंदा दिनेश, श्वेता सेहरावत, किरण नवगिरे, ग्रेस हैरिस, ताहलिया मैकग्राथ, अलाना किंग, क्रांति गौड़, सोफी एक्लेस्टोन, साइमा ठाकोर।
Delhi Capitals Predicted XI:
मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्ज, एनाबेल सदरलैंड, एलिस कैप्सी, सारा ब्राइस, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, शिखा पांडे, निकी प्रसाद।
कितने बजे से होगा WPL 2025 DC-W Vs UP-W मैच
WPL 2025 DC-W Vs UP-W के बीच मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले का टॉस 7.00 बजे से होने वाला है।
WPL 2025: कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होंगे WPL के सारे मैच (WPL 2025 DC-W Vs UP-W Telecast):
WPL 2025 के प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर होगा। स्पोर्ट्स 18 पर देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ इस मैच का लुफ्त उठाया जा सकता है।