WPL Auction 2024: वूमेंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन के 165 खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन, जानें कितने स्लॉट के लिए भिड़ेंगी फ्रेंचाइजी
WPL Auction 2024: वूमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सत्र से पहले 9 दिसंबर को मुंबई में मिनी ऑक्शन होने जा रहा है। जिसमें 165 महिला खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
WPL Auction 2024: वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे चहेती टी-20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग का क्रेज इन दिनों फैंस के दिलों पर चढ़ा हुआ है। आईपीएल के 17वें सीजन को लेकर हो रही चर्चा के बीच अब महिला क्रिकेट की टी-20 लीग वूमेंस प्रीमियर लीग की भी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के 2024 में होने वाले सत्र से ठीक पहले होने वाले वूमेंट प्रीमियर लीग के दूसरे सत्र से पहले उनका ऑक्शन भी होने जा रहा है।
वूमेंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन के लिए 165 खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन
वूमेंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन के लिए 9 दिसंबर को खिलाड़ियों की खरीद-फरोख्त होगी, जिसके लिए बीसीसीआई ने मिनी ऑक्शन के लिए रजिस्टर्ड खिलाड़ियों के नाम जारी कर दिए हैं। महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन के लिए पूरी दुनियाभर की महिला क्रिकेटर्स की रूचि देखने को मिल रही है, जिसमें रजिस्ट्रेशन विंडो बंद होने से पहले वर्ल्ड क्रिकेट की 165 महिला क्रिकेटर्स ने अपना आवेदन किया है।
104 भारतीय महिला खिलाड़ी और 61 विदेशी महिला क्रिकेटर्स शामिल, 30 स्लॉट हैं खाली
9 दिसंबर 2023 को मुंबई में होने वाली महिला प्रीमियर लीग के मिनी ऑक्शन में 165 खिलाड़ी बोली के लिए उतरेंगी। जिसमें से 104 भारतीय महिला खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन किया है तो वहीं 61 विदेशी महिला खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं 4 एसोसिएट देशों की महिला खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया है। इन 165 खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें 56 कैप्ड महिला क्रिकेटर्स हैं, तो वहीं 109 अनकैप्ड महिला खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।
50 लाख की बेस प्राइज में 2 खिलाड़ी और 40 लाख की बेस प्राइज में 4 खिलाड़ी शामिल
महिला प्रीमियर लीग में पिछले ही दिनों इसमें शामिल 5 फ्रेंचाइजी टीमों ने अपने रिटेन-रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी थी। जिसके बाद अब सभी 5 टीमों को मिलाकर अपने कुल 30 स्लॉट पूरे करने हैं। इन 30 स्लॉट के लिए ऑक्शन के मैदान में 165 महिला खिलाड़ी उतरेंगी। जिसमें से डिएन्ड्रा डॉटिन, किम गर्थ जैसी कुछ बड़ी खिलाड़ी भी शामिल हैं। जिनकी बेस प्राइज 50 लाख रुपये की है, तो वहीं 40 लाख रुपये की बेस प्राइज में 4 महिला खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।