वायरल फ्लू रोक न सकेगा अपने युवराज को...पाकिस्तान से निपटना भी तो है

Update:2017-05-27 21:29 IST
वायरल फ्लू रोक न सकेगा अपने युवराज को...पाकिस्तान से निपटना भी तो है
  • whatsapp icon

मुंबई : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने साफ कर दिया है कि इंग्लैंड में जून में खेली जाने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में चुने गए हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह वायरल बुखार से पीड़ित हैं लेकिन वह तेजी से सुधार कर रहे हैं। बीसीसीआई ने बयान जारी कर इसकी पुष्टि की। बीसीसीआई ने शनिवार को कहा कि उसकी मेडिकल टीम ने युवराज की स्थिति का मुआयना किया है और इसके बाद उसने कहा है कि उनकी स्थिति संतोषजनक है।

ये भी देखें : कहीं पे निगाहें, कहीं पे निशाना… क्या नीतीश हो गया है दीवाना ?

युवराज को आराम की सलाह दी गई है। वह हालांकि 28 मई को ओवल मैदान पर न्यूजीलैंड के साथ होने वाले अभ्यास मैच में नहीं खेल सकेंगे।

भारत को अपना पहला मैच 4 जून को पाकिस्तान के साथ खेलना है। बोर्ड ने कहा है कि वह उस मैच के लिहाज से युवराज की स्थिति पर नजर रखे हुए है।

Tags:    

Similar News