दिग्गज फुटबॉलर जिनेदिन जिदान फिर बने रियल मैड्रिड के कोच, लेंगे सोलारी की जगह

दिग्गज फुटबॉलर जिनेदिन जिदान एक बार फिर से रियल मैड्रिड के कोच बनाए गए हैं। सोमवार को क्लब ने सैटियागो सोलारी को हटाने का फैसला किया।

Update: 2019-03-12 10:30 GMT

मैड्रिड: दिग्गज फुटबॉलर जिनेदिन जिदान एक बार फिर से रियल मैड्रिड के कोच बनाए गए हैं।सोमवार को क्लब ने सैटियागो सोलारी को हटाने का फैसला किया। क्लब के अध्यक्ष फ्लोरेंटिनो पेरेज ने अन्य सदस्यों के साथ मुलाकात कर सोलारी की जगह जिदान को फिर से कोच बनाने का फैसला किया। जिदान ने साल 2022 तक का करार क्लब के साथ किया है। जिदान ने 9 महीने पहले पिछले सत्र की समाप्ति के बाद इस्तीफा दे दिया था।

यह भी पढ़ें......रियल मैड्रिड के नये अंतरिम प्रबंधक सैंटियागो सोलारी, जुलेन लोपेतेगुइ की हुई छुट्टी

खबरों के अनुसार, जिदान शनिवार को सेल्टा विगो के खिलाफ होने वाले घरेलू मैच से पहले टीम से जुड सकते हैं। जिदान के कोच रहते टीम का रेकॉर्ड शानदार रहा।

यह भी पढ़ें.....उसेन के फुटबॉलर बनने का सपना ! , बोल्ट ने मैरिनर्स को कहा बाय बाय

उनके कोच रहते रियल मैड्रिड ने साल 2016 में एटलेटिको मैड्रिड को हराकर खिताब जीता। फिर 2017 फाइनल में युवेंटस को मात दी जिसके बाद 2018 में लिवरपूल को हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

Tags:    

Similar News