खुलासा: होटल रूम में वाजे चलाता था वसूली का रैकेट, एनआईए कस्टडी पर आज सुनवाई
This is a test story for author image section
एंटीलिया केस में जैसे-जैसे केंद्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की जांच आगे बढ़ती जा रही है वैसे ही एक के बाद एक नए खुलासे भी होते जा रहे हैं। दरअसल, इस केस में जांच के दौरान एनआईए के सामने एक और खुलासा हुआ है। सूत्रों की मानें तो गिरफ्तार चल रहे मुंबई पुलिस के निलंबित सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाजे नरीमन पॉइंट स्थित एक पांच सितारा होटल के कमरे में कथित तौर पर फिरौती का एक रैकेट चला रहा था। इस कमरे को जावेरी बाजार के एक व्यापारी ने 100 दिनों के लिए बुक किया था, जिसके लिए 12 लाख का भुगतान किया गया था।
जानकारी के अनुसार एंटीलिया केस से सिलसिले में जांच के एक हिस्से के रूप में एनआईए ने शुक्रवार को एक सफेद मर्सिडीज को जब्त किया है।