Realme 14 Pro Series 5G: पहली बार मिलेगा ये खास फीचर, जानें कीमत

Realme 14 Pro Series 5G Price: अगर आप Realme के फैन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Realme 14 Pro Series 5G को लॉन्च करने की तैयारी में है।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-12-10 11:30 IST

Realme 14 Pro Series 5G Price, Realme 14 Pro Series 5G Price in India,

Realme 14 Pro Series 5G Specs,

Realme 14 Pro Series 5G Features,

Realme 14 Pro Series 5G Launch Date,

Realme 14 Pro Series 5G Launch Date in India, Realme 14 Pro Series 5G Review, Tech News, Technology, Upcoming Smartphones 

Realme 14 Pro Series 5G Price: अगर आप Realme के फैन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी जल्द ही अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Realme 14 Pro Series 5G को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन काफी तगड़े और अच्छे हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Realme 14 Pro Series 5G के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से: 


Realme 14 Pro Series 5G के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट (Realme 14 Pro Series 5G Features, Specifications, Price And Launch Date):

Processor: Realme 14 Pro Series 5G फोन में लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट दिया जाएगा, जो पिछली जेनरेशन के Snapdragon 7s Gen 2 से अपग्रेडेड होने वाला है।

Camera: Realme 14 Pro Series 5G फोन एडवांस कैमरा तकनीक के साथ दो जेनरेशन आगे की तकनीक पेश करेगा। Realme 14 Pro+ मॉडल में पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होगा, जो दूर के शॉट्स को भी शानदार स्पष्टता के साथ कैप्चर करेगा।

Specs: Realme 14 Pro Series 5G में AI Ultra Clarity 2.0 तकनीक का इस्तेमाल होगा, जो लो-रेजोल्यूशन तस्वीरों को बेहतर बनाने में मदद करने वाले है। OIS के साथ AI-आधारित इमेज स्टेबलाइजेशन तकनीक का इस्तेमाल बेहतर वीडियो स्टेबलाइजेशन के लिए होगा।

Storage: Realme 14 Pro Series 5G फोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 512GB में लॉन्च किया जा सकता है। 

Color: Realme 14 Pro Series 5G फोन दो कलर ऑप्शन- Pearl White और Suede Grey के साथ लॉन्च हो सकता है। 

Realme 14 Pro Series 5G की कीमत और लॉन्च डेट की बात करें तो इसके बारे में अभी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि, इस फोन की शुरुआती कीमत 30,000 रुपये के करीब हो सकती है। इस फोन के अन्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी काफी अच्छे होंगे। 

Tags:    

Similar News