Apple iphone 13: 50000 के इस मोबाइल को खरीदें मात्र 5000 में
Apple iphone 13 Price: अगर आप आईफोन के फैन हैं और नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। कंपनी अपने तगड़े फीचर्स वाले iphone पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दे रही है।;
Apple iphone 13 Price: अगर आप आईफोन के फैन हैं और नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। कंपनी अपने तगड़े फीचर्स वाले iphone पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दे रही है। जिसका फायदा उठाकर iphone 13 को मात्र 5000 रुपए में खरीद सकते हैं। Iphone 13 के फीचर्स भी जबरदस्त हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Apple iPhone 13 पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर के साथ Apple iPhone 13 के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू के बारे में विस्तार से:
Apple iPhone 13 पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर (Apple iPhone 13 Offer Discount):
Apple अपने बेहतरीन फीचर्स वाले स्मार्टफोन iphone 13 पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दे रहा है। Iphone 13 के 128GB वेरिएंट की कीमत 44,499 रुपए है। जिसपर Apple 10% का डिस्काउंट ऑफर दे रहा है, जिसका फायदा उठाकर iphone 13 को 40,999 रुपए में खरीद सकते हैं। वहीं एक्सचेंज ऑफर पर इस फोन को मात्र 5000 रुपए में खरीद सकते हैं। अगर आप Iphone 15 Plus को एक्सचेंज करते हैं तो iphone 13 आपको मात्र 6974 रुपए में मिल जाएगा। Iphone 13 पर बैंक ऑफर्स डिस्काउंट भी दे रहा है। जिसके बाद iphone 13 को बेहद सस्ते दाम यानि 5000 से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं।
Apple iPhone 13 के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (Apple iPhone 13 Features, Specifications, Price And Review):
Display: एप्पल आईफोन 13 (Apple iPhone 13 Display) का फ्रंट Ceramic Shield और बैक Glass से लैस है। Iphone 13 में 6.1 इंच की स्क्रीन के साथ ओएलईडी पैनल पर बनी डिस्प्ले मिलती है जो सुपर रेटिना एक्सडीआर स्क्रीन के साथ आता है।
Processor: Apple iPhone 13 A15 Bionic चिप का इस्तेमाल हुआ है। ये 16-core Neural Engine प्रोसेसर है जिसमें 4 कोर जीपीयू और 6 कोर सीपीयू के साथ 5G सपोर्ट और 6GHz फ्रिक्वेंसी पर काम करता है। Iphone 13 फोन 128GB से लेकर 512GB स्टोरेज के साथ आता है।
Camera: iphone 13 फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट के साथ आता है। Iphone 18 के बैक पैनल पर ट्रू टोन फ्लैश लाईट के साथ 12 मेगापिक्सल मेन सेंसर और 12 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर के साथ दोनों लेंस वाईड और अल्ट्रा वाईड सेंसर दिया गया है। Iphone 13 के फ्रंट पर 12 मेगापिक्सल का ट्रू डेफ्थ कैमरा दिया गया है।
Battery: एप्पल आईफोन 13 (Apple iPhone 13 Battery) में 3,227mAh बैटरी भी है। Iphone 13 में 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जिससे 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। यह फोन 15W MagSafe wireless और 7.5W Qi wireless चार्जिंग के भी सपोर्ट के साथ आता है।