80 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च हुआ boAt Rockerz 650 Pro हेडफोन, जानें प्राइस
boAt Rockerz 650 Pro Headphones: ऑडियो ब्रांड boAt ने भारत में अपने वायरलेस हेडफ़ोन लॉन्च किए है। आज के समय में हैडफ़ोन सभी इस्तेमाल करते हैं;
boAt Rockerz 650 Pro Headphones(photo-social media)
boAt Rockerz 650 Pro Headphones: ऑडियो ब्रांड boAt ने भारत में अपने वायरलेस हेडफ़ोन लॉन्च किए है। आज के समय में हैडफ़ोन सभी इस्तेमाल करते हैं, चाहें वह जीम हो, या अपने मनोरंजन के लिए इस्तेमाल करना। अब हाल ही में नए लॉन्च हुए हैडफ़ोन को boAt Rockerz 650 Pro कहा जाता है। नया लॉन्च किया गया boAt Rockerz 650 Pro AI-पावर्ड एनवायरमेंटल नॉइज़ कैंसिलेशन (AI-ENx) फीचर। यह boAt Rockerz 551 ANC Pro और boAt Rockerz 551 ANC जैसा ही है, दोनों ही एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन (ANC) सुविधा प्रदान करते हैं।
जानें boAt Rockerz 650 Pro की कीमत
boAt Rockerz 650 Pro हेडफोन की भारत में कीमत 2,799 रुपये है। ये हेडफोन ब्लैक, सेज ग्रीन और स्टारी नाइट कलर वेरिएंट में आते हैं। इन्हें Flipkart, Amazon, Myntra और भारत के चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही वेबसाइट पर आपको कई ऑफर्स भी देखने को मिलेंगे।
देखें boAt Rockerz 650 Pro के फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो boAt Rockerz 650 Pro डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ 40mm डायनेमिक ड्राइवर्स के साथ आता है। ये हेडफ़ोन टच और स्वाइप-आधारित कंट्रोल के साथ आते हैं, जिनका उपयोग सॉन्ग और कॉल को प्रबंधित करने, boAt सिग्नेचर साउंड और डॉल्बी ऑडियो के बीच स्विच करने और कनेक्टेड डिवाइस पर वॉयस असिस्टेंट के साथ इंटरैक्ट करने के लिए किया जा सकता है। ये हेडफ़ोन गेमिंग के लिए समर्पित बीस्ट मोड के साथ AI-ENx सुविधा प्रदान करते हैं। boAt Rockerz 650 Pro हेडफोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ और AUX पोर्ट है। ये हेडफोन मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी फीचर को भी सपोर्ट करते हैं। इस सुविधा का उपयोग boAt Rockerz 650 Pro हेडफोन को फोन, टैबलेट या लैपटॉप जैसे कई डिवाइसों से कनेक्ट करने और उनके बीच सहजता से स्विच करने के लिए किया जा सकता है। जहां तक बैटरी की बात है, boAt का कहना है कि उसके नए लॉन्च किए गए हेडफ़ोन 80 घंटे तक का रनटाइम प्रदान करते हैं और उन्हें पूरी तरह से चार्ज होने में एक घंटे का समय लगता है। इनमें फास्ट चार्जिंग तकनीक का समर्थन भी है और 10 मिनट का चार्ज 10 घंटे तक का प्लेबैक समय देने में सक्षम है।