Vehicle scrappage policy: 1 अप्रैल से बंद हो जाएंगी ये गाड़ियां, इन पर मिल रहीं बंपर छूट, जल्द करें कहीं देर ना हो जाए
Vehicle scrappage policy: 1 अप्रैल से ये एक नियम BS6 फेज चलते 31 मार्च से कई कारों को बंद किया जा रहा है।;
Vehicle scrappage policy: पर्यावरण प्रदूषण मौजूदा समय की एक सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है। जिसके चलते अब मानव जीवन के सामने तमाम तरह की दिक्कतें सामने आ रहीं हैं। जिनमें सबसे ज्यादा घातक वायु प्रदूषण अपने चरम पर पहुंच चुका है। इस गभीर समस्या से निपटने के लिए ऑटोमोबाइल सेक्टर ने एक बड़े बदलाव की ओर कदम उठाया है। गाड़ियों के धूवें से निकलने वाले हानिकारक कणों को वातावरण में घुलने से रोकने के लिए अब डीजल और पेट्रोल इंजन को अपडेट किया गया है। इन अपडेटेड इंजन की खासियत है कि ये बिजली या ग्रीन गैस से संचालित होते हैं। जो कि वातावरण के लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो रहें हैं।
वैसे ये भी कह सकते हैं कि 1 अप्रैल से ये एक नियम BS6 फेज चलते 31 मार्च से कई कारों को बंद किया जा रहा है। बता दें कि नए नॉर्म्स की वजह से कई ऑटोमोबाइल कंपनियों को सभी कारों के इंजन को अपडेट करना उनके लिए एक चुनौती बन चुका है। हालांकि इस तरह का बड़ा बदलाव नऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए काफी खर्चीला साबित हो रहा है।
यही वजह है कि अब अपडेटेड वर्जन के साथ जो नए सेगमेंट पेश हो रहें हैं उन कारों की कीमतों में इजाफा भी देखने को मिल सकता है। ऐसे में कंपनियां अपने ओल्ड सेगमेंट और कम डिमांड वाली कारों को बंद करने की राह पर चल पड़ी हैं। यही वजह है कि कई शानदार गाड़ियों पर भरी डिस्काउंट ऑफर कंपनियां देकर अपने ओल्ड स्टॉक को क्लियर कर रहीं हैं।अगर आप भी इस समय कम बजट में अच्छी गाड़ी लेना चाहते हैं तो ये ऑफर आपके लिए मुनाफे भरा साबित हो सकता है।आइए जानते है डिटेल...
महिंद्रा के कितने मॉडल्स बंद होंगे
महिंद्रा कंपनी एक ओर अपने लेटेस्ट मॉडल को बाजार में उतार रहीं है वहीं अपने 3 मॉडल्स को 31 मार्च से बंद करने जा रही है। इस लिस्ट में मराजो, अल्टुरस जी4 और KUV100 हैं। महिंद्रा भी कई सारे मॉडल्स का प्रोडक्शन बहुत पहले ही बंद कर चुकी है। ऐसे में वो इन मॉडल्स के बचे हुए स्टॉक को खाली करने के लिए 70 हजार रूपये तक के लाभ दे रही हैं। डीलर्स की ओर से ये लाभ और भी अधिक हो सकता है। लेकिन इस कार के स्टॉक में उपलब्ध होने पर ही ये लाभ ग्राहकों को मिल सकेगा।
होंडा के कितने मॉडल्स बंद होंगे
होंडा कंपनी की गाडियां भी जहां आजकल अपने ईवी सेगमेंट में धूम मचा रहीं हैं वहीं 31 मार्च से 5 मॉडल को बंद करेगी। इस लिस्ट में होंडा सिटी 4th जेन, सिटी 5th जेन (डीजल), अमेज (डीजल), जैज और WR-V अदि को शामिल किया है। कंपनी इसमें से कई मॉडल का प्रोडक्शन बहुत पहले ही रोक चुकी है। ऐसे में इन मॉडल्स को खाली करने के लिए 1.30 लाख रुपये तक का लाभ दे रही है लेकिन इस कार के स्टॉक में उपलब्ध होने पर ही ये लाभ ग्राहकों को मिल सकेगा।
हुंडई के कितने मॉडल्स बंद होंगे
हुंडई की बात करें तो ये कंपनी 31 मार्च तक अपने दो मॉडल बंद करने जा रही है। वो अपनी वरना डीजल और अल्काजार डीजल कार को बंद कर देगी। हुंडई के लिए डीजल मॉडल की बिक्री कम हुई है। ऐसे में कंपनी डीजल मॉडल को बंद करती जा रही है। वो इन मॉडल के बचे हुए स्टॉक को खाली करने के लिए 1.25 लाख रुपये तक का लाभ दे रही है। लेकिन इस कार के स्टॉक में उपलब्ध होने पर ही ये लाभ ग्राहकों को मिल सकेगा।
स्कोडा के कितने मॉडल्स बंद होंगे
स्कोडा जैसी बड़ी कंपनी भी स्कोडा 31 मार्च से 2 मॉडल बंद करने जा रही है। इस लिस्ट में ऑक्टाविया और सुपर्ब हैं। इसकी खास बात यह है कि ये दोनों पेट्रोल मॉडल कार हैं। लेकिन इनकी सेल्स काफी डाउन है। इस कारण से कंपनी इन कारों को अपडेट नहीं कर रही है। वो मॉडल के बचे हुए स्टॉक को खाली करने के लिए 56000 का लाभ दे रही है। ये लेकिन इस कार के स्टॉक में उपलब्ध होने पर ही ये लाभ ग्राहकों को मिल सकेगा।