Google Pixel 6a फोन भारत में लांच, जानें दमदार फीचर्स वाले फोन की कीमत
Google Pixel 6a Price : गूगल के नए स्मार्टफोन Pixel 6a को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। स्मार्टफोन 28 जुलाई से फ्लिपकार्ट पर चाक, चारकोल और सेज रंग विकल्पों में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
Google Pixel 6a Price In India : दिग्गज टेक कम्पनी Google ने आज गुरुवार को भारत में Google Pixel 6a और Pixel Buds Pro को लांच कर दिया है। यह नया स्मार्टफोन 6.1 इंच के डिस्प्ले को स्पोर्ट करता है और कंपनी के इन-हाउस Tensor SoC द्वारा संचालित है। बता दें इसी साल मई महीने में Google Pixel 6a - Google Pixel 6 और Google Pixel 6 Pro का एक वाटर डाउन वर्जन - Google के I / O इवेंट के दौरान अनावरण किया गया है। Google ने Pixel Buds Pro वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स की भी पेशकश है।
Google Pixel 6a Specification
Google Pixel 6a बॉक्स के बाहर Android 12 पर चलता है। स्मार्टफोन को एक ऑक्टा-कोर Google Tensor SoC और एक टाइटन M2 सुरक्षा कोप्रोसेसर मिलता है, जिसे 6GB LPDDR5 रैम के साथ जोड़ा जाता है। SoC Google Pixel 6 और Google Pixel 6 Pro स्मार्टफोन को भी पावर देता है। Google Pixel 6a Display की बात करें तो इसमें 6.1-इंच का फुल-एचडी+ (1,080 x 2,400 पिक्सल) OLED डिस्प्ले है। साथ ही यह डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेट है। बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
Google Pixel 6a 128GB की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.2 और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। Google Pixel 6a में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए f/2.0 अपर्चर लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। वहीं, पीछे की ओर एक डुअल कैमरा सेटअप होता है, जिसमें f/1.7 अपर्चर लेंस के साथ 12.2-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और f/ 2.2 अपर्चर लेंस। स्मार्टफोन में 4,410mAh की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। साथ ही इस स्मार्टफोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, बैरोमीटर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं।
Google Pixel 6a Price
Google Pixel 6a 28 जुलाई से फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। फोन को चाक, चारकोल और सेज रंग विकल्पों में पेश किया गया है। भारत में Google Pixel 6a की कीमत 43,999 रुपये में निर्धारित की गई है। भारत में एक्सिस बैंक कार्ड पर 4,000 छूट, और किसी भी Pixel डिवाइस और अन्य चुनिंदा स्मार्टफोन मॉडल के एक्सचेंज पर 6,000 रुपये की छूट, या किसी अन्य स्मार्टफोन के एक्सचेंज पर 2,000 रुपये की छूट भी मिलेगी।