Google Pixel 9 XL vs OnePlus Nord 4: कौन सा फोन है बेहतर

Google Pixel 9 XL vs OnePlus Nord 4: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है।

Written By :  Anupma Raj
Update: 2024-08-17 04:50 GMT

Google Pixel 9 XL vs OnePlus Nord 4

Google Pixel 9 XL vs OnePlus Nord 4: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। OnePlus से लेकर सैमसंग तक कई कंपनियां अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन को भारत में उतारती है Google Pixel 9 XL vs OnePlus Nord 4 में से कौन सा फोन कौन सा फोन है बेहतर:

Google Pixel 9 XL के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Google Pixel 9 XL Features, Review And Price):

Google Pixel 9 XL के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Google Pixel 9 XL Features, Review And Price) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। Google Pixel 9 Pro XL को 16GB RAM + 256GB वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। Google Pixel 9 Pro XL की कीमत 1,24,999 रुपए है। ये फोन Hazel, Porcelain, Rose Quartz और Obsidian कलर ऑप्शन में आते हैं। Google Pixel 9 Pro XL में 6.8 इंच का डिस्प्ले मिलता है। गूगल के ये फोन OLED LTPO डिस्प्ले को सपोर्ट करता है, जो 2700 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस फीचर के साथ आता है। स्क्रीन के प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus 2 दिया गया है। ये फोन Gemini AI पर बेस्ड फीचर्स के साथ Magic Eraser, Best Take, Photo Unblur और Night Sight जैसे फीचर्स को सपोर्ट करते हैं। Google Pixel 9 Pro XL के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 50MP का वाइड एंगल, 48MP का अल्ट्रा वाइड और 48MP का टेलीफोटो कैमरा मिलता है। ये फोन 30x सुपर रेजलूशन जूम का सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 42MP का कैमरा मिलता है।


OnePlus Nord 4 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (OnePlus Nord 4 Features, Review And Price):

OnePlus Nord 4 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (OnePlus Nord 4 Features, Review And Price) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। OnePlus Nord 4 में 6.74-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिलता है। ये फोन 120Hz का रिफ्रेश रेट के साथ है। ये फोन Android 14 पर बेस्ड OxygenOS 14.1 पर काम करता है। इस फोन में ऑक्टाकोर Snapdragon 7+ Gen 3 SoC है। ये फोन रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इस फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल Sony LYTIA सेंसर मिलता है। ये फोन 8-मेगापिक्सल Sony अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस को सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। ये फोन अलर्ट स्लाइडर को सपोर्ट करता है। OnePlus Nord 4 में 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 5,500mAh की बैटरी मिलती है। वनप्लस नॉर्ड 4 की कीमत 29998 रुपए तय की गई है।  

Tags:    

Similar News