Infinix GT 20 Pro Review: तगड़े फीचर्स और कैमरा के साथ लॉन्च, जानें Review

Infinix GT 20 Pro Review: इंफिनिक्स ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Infinix GT 20 Pro को लॉन्च कर दिया है। इस फोन के फीचर्स काफी तगड़े हैं, जिसके कारण ये फोन डिमांड में है।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-05-22 11:00 IST

Infinix GT 20 Pro 

Infinix GT 20 Pro Review: अगर आप इंफिनिक्स के लेटेस्ट स्मार्टफोन को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। कंपनी ने अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Infinix GT 20 Pro को भारत में लॉन्च किया है। इस फोन के लॉन्च होते ही इसकी डिमांड भी काफी बढ़ गई है। इसका सबसे बड़ा कारण है इस फोन का फीचर्स। Infinix GT 20 Pro एक गेमिंग सेंट्रिक डिवाइस है, जिसमें डेडिकेटेड X5 टर्बो गेमिंग चिप भी है। 

दरअसल Infinix GT 20 Pro में कंपनी ने कई तगड़े फीचर्स दिए हैं। इस फोन में यूजर्स को 108 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही ये एक गेमिंग सेंट्रिक डिवाइस भी है। इस फोन में और भी कई अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स मौजूद हैं। ये फोन गेमिंग लवर्स के लिए काफी खास है क्योंकि इस फोन के फीचर्स काफी तगड़े हैं। इस फोन को cyber mecha design, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 अल्टीमेट चिपसेट के साथ लॉन्च किया है। 

जानकारी के लिए बता दें कि, Infinix GT 20 Pro सऊदी अरब में लॉन्च हुआ था, जिसे 12GB रैम के साथ उतारा गया था। बता दें कि, Infinix GT 20 Pro स्मार्टफोन को कंपनी ने Mecha Blue, Mecha Orange और Mecha Silver कलर में लॉन्च किया है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Infinix GT 20 Pro के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से: 

Infinix GT 20 Pro के फीचर्स और लॉन्च डेट (Infinix GT 20 Pro Features And Price):

Infinix GT 20 Pro के फीचर्स और लॉन्च डेट की बात करें तो इसमें यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलेंगे। Infinix GT 20 Pro स्मार्टफोन के डिस्प्ले (Infinix GT 20 Pro Display) की बात करें तो, इस फोन में यूजर्स को 6.78 इंच की AMOLED स्क्रीन मिलती है, जो 1080 x 2436 रिज़ॉल्यूशन के साथ आती है। 


Infinix GT 20 Pro के कैमरे (Infinix GT 20 Pro Camera) की बात करें तो, इनफिनिक्स का ये फोन 108 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा Samsung HM6 सेंसर सेटअप के अलावा ये फोन ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन को सपोर्ट करता है। इस फोन में 2 मेगापिक्ल सेकेंडरी सेंसर के साथ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इतना ही नहीं इस फोन में रियर पर एक RGB मिनी-एलईडी और एक C-शेप रिंग दी गई है। जानकारी के लिए बता दें कि, एलईडी इंटरफेस 8 कलर कॉम्बिनेशन और 4 लाइटिंग इफेक्ट्स के साथ आती है। 

Infinix GT 20 Pro की बैटरी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5,000 की बैटरी दी गई है। कंपनी का ये दावा है कि, ये फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 अल्टीमेट प्रोसेसर के साथ आया है। Infinix GT 20 Pro में यूजर्स के लिए 8 जीबी और 12 जीबी LPDDR5X रैम दी गई है। इसके अलावा भी इस फोन में और भी कई अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स उपल्ब्ध हैं। 

Infinix GT 20 Pro की कीमत (Infinix GT 20 Pro Price):

Infinix GT 20 Pro की कीमत की बात करें तो इस फोन के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत करीब बैंक ऑफर्स के साथ 22,999 रुपए है। वहीं इसके 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत बैंक ऑफर्स के साथ करीब 24,999 रुपए है। इस हैंडसेट को कंपनी ने ब्लू, औरेंज और सिल्वर कलर के साथ पेश किया है। दरअसल जानकारी के लिए बता दें कि, Infinix GT 20 Pro स्मार्टफोन की बिक्री 28 मई से शुरू होने वाली है।  

Tags:    

Similar News