Infinix Note 40 Pro vs Xiaomi 14 CIVI:दोनों में से कौन सा फोन है बेहतर

Infinix Note 40 Pro vs Xiaomi 14 CIVI: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई बेहतरीन विकल्प मौजूद है।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-07-07 11:28 IST

Infinix Note 40 Pro vs Xiaomi 14 CIVI 

Infinix Note 40 Pro vs Xiaomi 14 CIVI: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई बेहतरीन विकल्प मौजूद है। दरअसल हर माह कंपनियां अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स को लॉन्च करती है। जिनमें Infinix Note 40 Pro और Xiaomi 14 CIVI का नाम शामिल है। ये दोनों ही फोन अपने तगड़े फीचर्स के कारण काफी पॉपुलर है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Infinix Note 40 Pro vs Xiaomi 14 CIVI में से कौन सा फोन है बेहतर 8:

Infinix Note 40 Pro के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Infinix Note 40 Pro Features, Price And Review): 

Infinix Note 40 Pro के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Infinix Note 40 Pro Features, Price And Review) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ है। Infinix Note 40 Pro 5G में डिस्प्ले के तौर पर 6.78 इंच की अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hx रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस फोन में स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास भी यूजर्स को मिलता है।

प्रोसेसर के लिए इस फोन में दो चिपसेट दिए गए हैं। जिसमें MediaTek Dimensity 7020 के साथ X1 Cheetah चिपसेट मिलता है। 


Infinix Note 40 Pro 5G का कैमरा भी काफी अच्छा और बेहतरीन है। इस फोन में OIS के साथ 108MP कैमरा मिलता है, जिसमें 15 से अधिक कैमरा मोड भी दिए गए हैं। Infinix Note 40 Pro 5G में 45W चार्जिग सपोर्ट, 20W वॉयरलेस चार्जिंग दिया गया है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी भी दी गई है। कंपनी द्वारा Infinix Note 40 Pro 5G फोन को तीन कलर ऑप्शन -Obsidian Black, Vintage Green और Titan Gold में उतारा गया है। 

Infinix Note 40 Pro 5G की कीमत की बात करें तो, इसकी शुरुआती कीमत 21,999 रुपए है। ऑफर्स और डिस्काउंट के साथ ये फोन 19,999 रुपए में आता है। 

Xiaomi 14 CIVI के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Xiaomi 14 CIVI Features, Review And Price):

Xiaomi 14 CIVI के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Xiaomi 14 CIVI Features, Review And Price) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। Xiaomi 14 CIVI में 50MP Light Fusion 800 image sensor दिया गया है। Xiaomi 14 CIVI के (Xiaomi 14 Civi Camera Review) में 50MP Leica 50mm telephoto camera के साथ 12MP Leica ultra-wide camera मिलता है। Xiaomi 14 CIVI फोन में दो फ्रंट कैमरा शामिल है। ये फोन 32MP Primary selfie camera और 32MP Ultrawide selfie के साथ आता है। Xiaomi 14 CIVI में 4700mAh (Xiaomi 14 Civi Battery Review) बैटरी मिलती है।

इस फोन को 67W Fast charging के साथ मार्केट में उतारा गया है। Xiaomi 14 CIVI की कीमत (Xiaomi 14 CIVI Price) की बात करें तो इस फोन की शुरुआती कीमत 42,999 रुपए तय की गई है। इसके 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत है। तो वहीं Xiaomi 14 CIVI का 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 47,999 रुपए रखी गई है। ये फोन तीन कलर ऑप्शन Cruise Blue Matcha Green और Shadow Black में आता है। इस फोन में Snapdragon 8s Gen 3 के अलावा इस फोन में 4nm पावर- एफिशिएंट मैन्यूफैक्चरिंग प्रॉसेस दिया गया है।

Tags:    

Similar News