Infinix Note 40X 5G हुआ बेहद सस्ता, फीचर्स भी जबरदस्त

Infinix Note 40X 5G Price: इनफिनिक्स के फैन के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन की कीमत में भारी कटौती की है।

Written By :  Anupma Raj
Update: 2024-08-12 06:32 GMT

Infinix Note 40X 5G 

Infinix Note 40X 5G Price: इनफिनिक्स के फैन के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन की कीमत में भारी कटौती की है। जिसका फायदा उठाकर आप Infinix Note 40X 5G को बेहद सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। इस फोन के फीचर्स भी काफी अच्छे हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Infinix Note 40X 5G पर मिल रहे बंपर डिस्काउंट ऑफर के साथ इस फोन के फीचर्स, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:

Infinix Note 40X 5G पर मिल रहा भारी छूट (Infinix Note 40X 5G पर Big Offers And Discounts):

Infinix Note 40X 5G पर मिल रहा भारी छूट (Infinix Note 40X 5G पर Big Offers And Discounts) की बात करें तो इस फोन पर कंपनी बंपर डिस्काउंट ऑफर दे रही है। Infinix Note 40X 5G की कीमत की बात करें तो Infinix Note 40X 5G को 15 हजार रुपए से कम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस फोन के 8GB+256GB वेरिएंट को 14,999 रुपए में लॉन्च किया गया है। वहीं इसके 12GB+256GB वेरिएंट को 15,999 रुपए में लॉन्च किया गया है। इस फोन पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर के बाद इस फोन को 13,499 रुपए की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। HDFC Bank Credit and Debit Card Transactions के साथ फोन पर 1500 रुपए तक की छूट मिल रही है। इस फोन के फीचर्स और रिव्यू भी काफी अच्छे हैं। इनफिनिक्स का ये फोन तीन कलर ऑप्शन, लाइम ग्रीन, पाम ब्लू और स्टारलाइट ब्लैक में लॉन्च किया है। 


Infinix Note 40X 5G के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Infinix Note 40X 5G Features And Review):

Infinix Note 40X 5G के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Infinix Note 40X 5G Features And Review) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। Infinix Note 40X 5G में Mediatek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलता है। ये फोन बड़ी फाइल डाउनलोड करने के साथ स्मूद ट्रांजिशन का एक्सपीरियंस देता है। ये फोन मोबाइल गेम प्ले, एचडी वीडियो चैट और दूसरी एक्टिविटी के लिए भी बेस्ट है। इनफिनिक्स के इस फोन में मेमोरी फ्यूजन के साथ 16GB तक रैम और 256GB तक हाई स्पीड स्टोरेज मिलता है। ये फोन दो वेरिएंट 8GB+256GB, 12GB+256GB में आता है। 

Infinix Note 40X 5G में 6.78 FHD+ डिस्प्ले वाला फोन है। ये फोन 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस फोन में पंच होल डिस्प्ले और डायनैमिक पोर्ट है। Infinix Note 40X 5G के स्पेक्स की बात करें तो इनफिनिक्स के इस फोन में 108MP + 2MP + AI Lens ट्रिपल कैमरा मिलता है। ये फोन सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है। इनफिनिक्स के इस फोन में 5000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग मिलता है। 


Tags:    

Similar News