Vivo V50 5G vs Redmi Note 13 Pro: किस फोन को खरीदना है फायदे की डील
Vivo V50 5G vs Redmi Note 13 Pro: विवो ने हाल ही में Vivo V50 5G को लॉन्च किया है। जिसकी तुलना फीचर्स के मामले में Redmi Note 13 Pro से हो रही है।;
Vivo V50 5G vs Redmi Note 13 Pro (Credit: Social Media)
Vivo V50 5G vs Redmi Note 13 Pro: विवो ने हाल ही में अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Vivo V50 5G को लॉन्च किया है। जिसकी तुलना फीचर्स के मामले में Redmi Note 13 Pro से हो रही है। इन दोनों ही फोन के फीचर्स काफी तगड़े हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Vivo V50 5G vs Redmi Note 13 Pro में से किस फोन को खरीदना है फायदे की डील:
Vivo V50 5G के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (Vivo V50 5G Features, Review, Specifications And Price):
Display: Vivo V50 5G में पंच-होल स्टाइल वाली Quad-curved डिस्प्ले के साथ AMOLED पैनल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3D ultrasonic इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स के साथ आता है। Vivo V50 फोन राउंड ऐज डिजाइन से लैस भी है।
Processor: Vivo V50 5G फोन स्नेपड्रैगन 7 जेन 3 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।
Battery: Vivo T3 5G फोन में तगड़ी 6,000mah बैटरी मिल जाती है।
Camera: Vivo V50 5G मोबाइल में 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन के बैक पैनल पर बने डुअल रियर कैमरा सेटअप में दोनों सेंसर 50 मेगापिक्सल कैमरा मिल जाता है।
Color: Vivo V50 5G फोन भारतीय बाजार में ग्रे (Grey), ब्लू (Blue) और व्हाइट (White) कलर ऑप्शन के साथ आता है।
Redmi Note 13 Pro के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (Redmi Note 13 Pro Features, Review, Specifications And Price):
Processor: Xiaomi Redmi Note 13 Pro फोन में MediaTek Dimensity 7200-Ultra मिल जाता है।
Software: Xiaomi Redmi Note 13 Pro फोन Android 13 बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है।
Display: Xiaomi Redmi Note 13 Pro 5G फोन में 6.67-inch का 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट फीचर दिया गया है। Xiaomi Redmi Note 13 Pro फोन Corning Gorilla Glass Victus फीचर के साथ आता है।
Price: Redmi Note 13 Pro 5G की कीमत (Redmi Note 13 Pro 5G in India) की बात करें तो, इस फोन के 8GB RAM + 128GB की कीमत लगभग 24,999 रुपए है।
Camera: Redmi Note 13 फोन में 108MP + 2MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ इस फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।