iPhone 15 Full Details: तहलका मचाने आ रहा मेड इन इंडिया आई फोन 15, बस कुछ दिन में हो रहा लॉन्च, ग्लोबल मार्केट में धूम
iPhone 15 Full Details: कंपनी iPhone 15 के चार मॉडल्स लॉन्च करेगी। जो कि iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के नाम से अलग अलग खूबियों के लैस कर पेश किए जाएंगे।
iPhone 15 Full Details: एप्पल फोन की दिवानगी का जादू कुछ इस तरह लोगों पर छाया हुआ है कि हर आयु वर्ग के लोग इसके आकर्षण की गिरफ्त से खुद को रोक नहीं पाते। अनुमान के मुताबिक, भारत में लगभग 40 मिलियन iPhone उपयोगकर्ता हैं। यह भारत की कुल जनसंख्या 1.39 अरब लोगों का लगभग 3 फ़ीसदी है।पूरी दुनिया में 1.85 बिलियन यूजर्स iPhone का इस्तेमाल करते हैं।
iPhone 15 के बारे में सारी जानकारी
Apple कंपनी की स्थापना 1 अप्रैल, 1976 को स्टीव जॉब्स, रोनाल्ड वेन और स्टीव वोज्निएक ने की थी। इसके सभी products अमेरिका में ही बनते हैं। इसका मुख्यालय भी अमेरिका में है। कंपनी अमेरिका की है । लेकिन इसके Iphone, IPad , Laptops और अन्य प्रोडक्ट्स पूरे विश्व में लोकप्रिय हैं। पर अब एप्पल कंपनी अपने प्रोडक्ट की जबरदस्त मांग को देखते हुए इसी देश में अपने फोन का निर्माण करने को आकार दे रही है।
Also Read
मेड इन इंडिया आईफोन अब विदेशी धरती पर भी अपना मुकाम कायम कर रहा है। इस बात का भी अनुमान हाल ही में प्राप्त हुए इसके बिक्री आंकड़ों से लगाया जा सकता है। जिन्हें देखने के बाद यह कहना बिलकुल भी गलत न होगा कि वो दिन अब दूर नहीं जब दुनियाभर में मेड इन इंडिया आईफोन का इस्तेमाल होगा।
इस कम्पनी ने भारत में निर्मित आई फोन 14 से मिली बड़ी सफलता के बाद अब अपना नेक्स्ट मॉडल एप्पल आई फोन 15 लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। एप्पल कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट पर आईफोन का निर्माण करने वाली कंपनी फॉक्सकॉन ने भारत के अपने तमिलनाडु प्लांट में iPhone 15 का निर्माण कर रही है। तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में बने प्लांट में इसका निर्माण किया जा रहा है। इसी के साथ Apple कम्पनी ने iPhone 15 की लॉन्च डेट का भी खुलासा कर दिया है। I phone 15 का यह लॉन्च इवेंट 12 सितंबर को क्यूपर्टिनो के स्टीव जॉब्स थिएटर में आयोजित होगा और भारत में रात 10:30 बजे इस लाइव इवेंट को देखा जा सकता है।
इस आयोजन के दौरान कंपनी iPhone 15 के चार मॉडल्स लॉन्च करेगी। जो कि iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के नाम से अलग अलग खूबियों के लैस कर पेश किए जाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार इस नए मॉडल की डिजाइन में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे। लेकिन प्रो मॉडल्स की कीमत इसकी खास खूबियों को देखते हुए ज्यादा होने की उम्मीद की जा रही है। वही एप्पल आईफोन 15 के सभी मॉडल्स USB-C चार्ज के साथ बिक्री किए जाने की उम्मीद है। आइए जानते हैं इससे जुड़े डिटेल्स-
चेन्नई स्थित प्लांट में प्रोडक्शन में बढ़ाई गई लाइनें
भारत में आईफोन का उत्पादन काफी हद तक उन पार्ट्स की उपलब्धता पर निर्भर करता है, जो बड़े पैमाने पर आयात होते हैं।भारत में आईफोन के उत्पादन की निर्भरता को खत्म करने के लिए अब मेड इन इंडिया की मुहिम पर चलते हुए उनका उत्पादन अब मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट पर ही किया जा रहा है। इसी के साथ इन पार्ट्स के उत्पादन में तेजी लाने के लिए चेन्नई स्थित प्लांट में प्रोडक्शन लाइनें भी बढ़ा दी गई।
सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाली कंपनी में है शुमार
आपको सुनकर ताज्जुब होगा कि आईफोन बनाने वाली एपल कंपनी पूरे विश्व में सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाली कंपनी में गिनी जाती है। अगर पर डे की इनकम के अनुसार इस कंपनी को होने वाली आय पर नजर डालें तो एप्पल कंपनी करीब 15.7 करोड़ डॉलर यानी करीब 1282 करोड़ रुपये प्रति दिन कमाती है। एपल कंपनी हर सेकेंड 1820 डॉलर यानी करीब 1.58 लाख रुपये का लाभ अर्जित करने वाली कंपनी है।
भारत में अपने iPhone का उत्पादन 1 प्रतिशत से बढ़कर हुआ अब 7 प्रतिशत
मोबाइल मार्केट में गर्म अफवाहों के अनुसार Apple ने भारत में अपने iPhone उत्पादन की क्षमता में इजाफा कर दिया है। अपने शुरुआती दौर में यानी 2021 में एप्पल फोन की उत्पादन क्षमता मात्र 1 प्रतिशत थी, जिसे अब ग्राहकों द्वारा मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद बढ़ाकर 2023 में 7 प्रतिशत कर दिया गया है। इस बात की भी उम्मीद की जा रही है कि आइफोन का अपकमिंग मॉडल iPhobe 16 के लॉन्च के साथ ही Apple 2025 तक भारत में अपने वैश्विक iPhone उत्पादन बढ़ाकर 18 प्रतिशत तक कर सकती है।
भारत में अब क्या सस्ता मिलेगा iPhone 15
भारत में इस फोन का प्रोडक्शन होने के उपरांत देश में आई फोन क्या कम कीमत पर बिक्री किया जाएगा। इस बात को लेकर अभी संशय बना हुआ है। आधिकारिक तौर पर कम्पनी द्वारा अभी किसी भी तरह की पुष्टि नहीं की गई है।
अन्य देशों में होगी 'आईफोन 15' की आपूर्ति
पिछले साल सितंबर में, एप्पल ने भारत में 'आईफोन 14' का निर्माण शुरू किया था, जिससे पहली बार देश में कुछ हफ्तों के भीतर नए आईफोन को ग्लोबल मार्केट में पहचान देने में कामयाबी मिली थी। एप्पल कंपनी का मुख्य लक्ष्य यह है कि वे कम समय में अन्य देशों में 'आईफोन 15' की मार्केट को मजबूती दे सके। वहीं 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत 'आईफोन 15' के निर्माण के बाद, अब कंपनी इसे अन्य देशों में निर्यात करने की योजना पर काम कर रही है। मिली जानकारियों के आधार पर भारत में अन्य एप्पल आपूर्तिकर्ता जैसे पेगाट्रॉन और विस्ट्रॉन (जो कि टाटा समूह द्वारा अधिग्रहित है) भी जल्द ही 'आईफोन 15' को असेंबल करने की कार्यप्रणाली को लागू करेंगे।
क्या कहते हैं एप्पल इंक॰ के सीईओ
वित्तीय वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही के नतीजों के दौरान कुक ने कहा कि 'भारत में हमारे नए स्टोर का प्रदर्शन हमारी उम्मीदों से अधिक रहा.' कुक ने कहा, 'आप जानते हैं कि हमने भारत में जून तिमाही में राजस्व रिकॉर्ड बनाया। हमने मजबूत दोहरे अंक में वृद्धि की। उन्होंने कहा, “इस स्मार्टफोन बाजार में अभी भी हमारी हिस्सेदारी बहुत कम है। इसलिए मुझे लगता है कि यह हमारे लिए एक बहुत बड़ा अवसर है। हम ऐसा करने के लिए अपनी सारी ऊर्जा लगा रहे हैं।'हमने इस दौरान अपने पहले दो स्टोर भी खोले और निश्चित रूप से यह फिलहाल शुरुआती दौर में है। लेकिन वे जिस तरह से काम कर रहे हैं। उसके मामले में वे हमारी उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।'उन्होंने आगे कहा कि हम कंपनी चैनल बनाने और देश में अपने डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर ऑफर में अधिक निवेश करने पर काम करना जारी रखे हुए हैं। आईफोन निर्माता ने अल्ट्रा-प्रीमियम सेगमेंट (45,000 रुपये और उससे अधिक) में नेतृत्व जारी रखा है। इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन के अनुसार वित्त वर्ष 2024 में एप्पल की बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक हो जाएगी।
ग्लोबल मार्केट में भारत टॉप-5 में
आईडीसी के अनुसार 929 डॉलर के उच्चतम औसत बिक्री मूल्य (एएसपी) के साथ एप्पल ने अप्रैल-जून की अवधि में भारत में 61 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्ज की। भारत अब वैश्विक स्तर पर एप्पल के शीर्ष 5 बाजारों में से एक है।
अब आईफोन 16 को बनाने की योजना
एप्पल इस साल अपनी आईफोन 15 सीरीज के लॉन्च की तैयारी कर रहा है, जिसके बाद आईफोन 16 के आने की चर्चा हो रही है।
इन कंपनियों ने 2,800 करोड़ रुपए के निवेश के साथ लगभग 23 एकड़ भूमि पर इकाई स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है। इस सिलसिले में टेक कंपनी और उससे संबंधित तीन कंपनियों ने यमुना प्राधिकरण में जमीन के लिए आवेदन किया है, जिसमें अब टाटा कंपनी भी शामिल है।