iPhone 16 पर मिल रहा बंपर छूट, iPhone 15 की कीमत में खरीदें ये फोन

iPhone 16 Price: अगर आप आईफोन लवर हैं और iphone खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। iPhone 16 पर कंपनी बंपर डिस्काउंट ऑफर दे रही है।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-12-18 10:53 IST

iPhone 16 (Credit: Social Media)

iPhone 16 Price: अगर आप आईफोन लवर हैं और iphone खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। iPhone 16 पर कंपनी बंपर डिस्काउंट ऑफर दे रही है। जिसके बाद इस फोन को iphone 15 के दाम पर खरीद सकते हैं। Iphone 16 के फीचर्स भी काफी तगड़े और अच्छे हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं iphone 16 पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर के साथ iphone 16 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:

iphone 16 पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर (iphone 16 Series Discount Offer):

ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर iphone 16 फोन की कीमत पर हजारों रुपए का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। फ्लिपकार्ट पर ये फोन लॉन्च प्राइस में ही उपलब्ध है। एप्पल ने नई आईफोन यानी iphone 16 सीरीज को 79,900 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। Amazon पर iPhone 16 फोन 77,400 रुपए की शुरुआती कीमत में लिस्ट हुआ है। iPhone 16 फोन की खरीद पर 5,000 रुपए तक का इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। iPhone 16 को 72,400 रुपए की कीमत पर खरीद सकते हैं। iPhone 15 का 256GB वाला वेरिएंट इस कीमत में ही मिलता है। 


iphone 16 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (iphone 16 Features, Specifications, Price And Review):

Storage: iPhone 16 को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 128GB, 256GB और 512GB में खरीद सकते हैं। ये फोन Apple Intelligence फीचर से लैस है और नए कैप्चर बटन के साथ उपलब्ध है। 

Display: iPhone 16 फोन में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलता है। इस फोन में डायनैमिक आईलैंड वाला डिस्प्ले भी है। 

Processor: iphone 16 फोन A18 Bionic चिप के साथ आता है और iOS 18 पर रन करता है।

Camera: iPhone 16 के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। Iphone 16 फोन में 48MP का मेन फ्यूजन कैमरा के साथ 2x टेलीफोटो जूम फीचर को सपोर्ट मिलता है। iPhone 16 फोन में 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आईफोन 16 में 12MP का कैमरा मिलता है। 

Battery: iPhone 16 में USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। 

Tags:    

Similar News