IPL 2024: LSG vs PBKS मुकाबले के लिए टिकट बिक्री शुरू, यहां से करें Ticket Book
IPL 2024 LSG vs PBKS Match Ticket: कल यानी 30 मार्च को ईकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर और पंजाब किंग्स में बीच मुकाबला खेला जाएगा। जिसको लेकर फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं। इस मुकाबले के लिए टिकट बिक्री शुरू है।;
IPL 2024 LSG vs PBKS Match Ticket: आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से हो चुका है। इस लीग का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। वहीं 30 मार्च यानी कल ईकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर और पंजाब किंग्स में बीच मुकाबला खेला जाएगा। जिसको लेकर फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं। इस मुकाबले के लिए टिकट बिक्री भी शुरू हो गई है।
यहां से करें IPL Ticket Book: (How to buy Ipl ticket):
दरअसल लखनऊ शहर के इकाना स्टेडियम में सात मैच होने वाले हैं। जिसके कारण शहर में संचालित बॉक्स ऑफिसों और आउटलेट के साथ ही लोग बुक माई शो से ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग कर रहे हैं। होम डिलीवरी ऑप्शन से ही फैंस घरों पर भी टिकट मंगा रहे हैं। इसके अलावा फैंस ऑफलाइन भी टिकट बुक कर रहे हैं। बता दें ऑफलाइन टिकट बुक करने के लिए लखनऊ शहर में फीनिक्स पलासियो मॉल और टिलसिम स्टोर (सप्रू मार्ग, हजरतगंज) के बाहर बॉक्स ऑफिस बने हुए हैं। जहां से फैंस टिकट खरीद सकते हैं। यहां रोज सुबह 11:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक टिकट बिक्री की सुविधा दी गई है।
इतना ही नहीं टिकट बिक्री के लिए BBD बैडमिंटन अकादमी, विंटेज मशीन (समिट बिल्डिंग) और हजरतगंज मेट्रो स्टेशन में तीन आउटलेट भी शुरू किए गए हैं, जो सुबह 11:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खुल रहे हैं। इसके अलावा फैंस बुक माई (Book My Show) शो के माध्यम से ऑनलाइन टिकट खरीद सकते हैं।
बता दें LSG ने सभी मैचों के दिन देर रात तक बसें और मेट्रो चलाने के लिए आग्रह किया है, जिस पर बात भी बन चुकी है। जिसके बाद बसें यात्रियों को स्टेडियम से मेट्रो स्टेशनों तक ले जाएंगी, जो रात 12.30 बजे तक खुले रहेंगे। इसके अलावा लखनऊ में मैच वाले दिन ट्रांसपोर्ट नगर से कामता मार्ग पर भी देर रात तक बसें चलेंगी।