iQOO Neo 10R: तगड़े Snapdragon के साथ लॉन्च होने जा रहा ये धांसू फोन, जानें कीमत
iQOO Neo 10R Price: अब जल्द ही Iqoo अपने अपकमिंग बेमिसाल फीचर्स वाले स्मार्टफोन Iqoo Neo 10R को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं।;
iQOO Neo 10R Price: Iqoo के फोन की डिमांड अब भारत में भी धीरे धीरे बढ़ने लगी है। जिसके कारण कंपनी भी अपने स्मार्टफोन्स को बेहतरीन फीचर्स के साथ भारतीय मार्केट में उतार रही है। अब जल्द ही Iqoo अपने अपकमिंग बेमिसाल फीचर्स वाले स्मार्टफोन Iqoo Neo 10R को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं कि Iqoo Neo 10R के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:
Iqoo Neo 10R के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डेट (Iqoo Neo 10R Features, Specifications, Price And Launch Date):
Display: iQOO Neo 10R फोन Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट के साथ लॉन्च हो सकता है। ये फोन 1.5K OLED डिस्प्ले के साथ रिफ्रेश रेट 144Hz के साथ मिल सकता है।
Battery: Iqoo Neo 10R फोन 6,400mAh की बैटरी के साथ इस फोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाती है।
Color: Iqoo Neo 10R फोन Raging Blue" कलर वेरिएंट के साथ आ सकता है।
Launch Date: Iqoo Neo 10R फोन (Iqoo Neo 10R Launch Date in India) 11 मार्च 2025 को भारत में लॉन्च होगा।
Processor: Iqoo Neo 10R फोन Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा, जो दमदार परफॉर्मेंस के साथ आएगा।
Storage: Iqoo Neo 10R फोन 8GB RAM+256GB स्टोरेज और 12GB RAM+256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है।
Camera: Iqoo Neo 10R फोन में 50MP का Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा के साथ आ सकता है, जो हाई-क्वालिटी इमेज कैप्चर कर सकता है। Iqoo Neo 10R फोन में एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस मिल सकता है, जिससे वाइड-एंगल शॉट्स के साथ आ सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस डिवाइस में 16MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
Price: Iqoo Neo 10R की कीमत (Iqoo Neo 10R Price in India) को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है।