JBL clip 4: पोर्टेबल वाटरप्रूफ ब्लूटूथ स्पीकर, जानें क्या है इसकी कीमत
JBL clip 4: इसे कैर्री करना भी आसान होता है। लंबे बड़े तारों से छुटकारा दिलाता है । इसी को देखते हुए JBL कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए JBL clip 4 अल्ट्रा पोटेबल का लेटेस्ट मॉडल हाल ही में भारत में लॉन्च किया था ।
JBL clip 4: लोगों के बीच जब से वायरलेस ब्लूटूथ (bluetooth) वाले ईयरफोन बाजारों में आने अलगे हैं ब्लूटूथ वाले स्पीकर भी लोगों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं । कोई भी छोटी पार्टी करनी हो ये ब्लूटूथ हमेशा आपका साथ देता हैं । इसे कैर्री करना भी आसान होता है, लंबे बड़े तारों से छुटकारा दिलाता है । इसी को देखते हुए JBL कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए JBL clip 4 अल्ट्रा पोटेबल का लेटेस्ट मॉडल हाल ही में भारत में लॉन्च किया था । इस JBL clip 4 ब्लूटूथ को खासतौर पर आउटडोर ट्रेवल के लिए बनाया गया है । आइए इसकी कीमत से लेकर, इसकी क्वालिटी और फीचर के बारे में जानते हैं ।
अमेज़न पर JBL का ये ब्लूटूथ आपको 3,999 रुपए की कीमत में मिल जाएगा । बता दें, बाजारों में मिलने वाले सभी ब्लूटूथ से ये काफी अलग हैं । इसकी बॉडी का डिजाइन मेश फैब्रिक से किया गया है । इसका ओवल शेप आपके हाथों में बिलकुल फिट बैठता है । यह वाटरप्रूफ, डस्टप्रूफ और खराब मौसम और यहां तक की पानी में भी सुरक्षित है।
इस ब्लूटूथ को आप कही भी लटका सकते हैं । चाहे तो इसे अपने ट्रेवल बैग पे भी लटकाए पहाड़ों पर संगीत का आनद ले सकते हैं । या फिर घर के अंदर किसी भी जगह इसे टांग सकते हैं ।
लुक में भी नंबर वन
JBL के इस ब्लूटूथ के फ्रंट लुक को देखे तो उसमें JBL की ब्रांडिंग के साथ प्ले बटन और वॉल्यूम के साथ नजर आ रहा है । ऑन और ऑफ करने का आप्शन साइड में दिया गया है । इसकी फिनिशिंग के लिए बॉटम में रबर का टेक्सचर दिया है ।
बता दें, इस ब्लूटूथ के कई कलर मौजूद हैं जिनमें काला, नीला, ग्रे, गुलाबी, नीला/गुलाबी और लाल है । चार्जिंग के लिए इसमें USB-C दिया गया है। कलर के साथ ही इसी क्वालिटी भी दमदार है ।
किसी चीज़ में नहीं कम
स्पीकर: 40 मिमी
पावर: 5 वाट
ब्लूटूथ: 5.1
वजन: .527 एलबीएस
8-9 घंटे चलेगी बैटरी
साउंड क्वालिटी के साथ बैटरी की भी बात कर लेते हैं। इस JBL ब्लूटूथ को फुल चार्ज करने पर 8-9 घंटे गाने सुन सकेंगे । लेकिन इतनी अच्छाई के बीच में एक कमी भी सामने आई है । इसमें कालिंग के लिए माइक्रोफोन नहीं दिया गया । साथ ही केवल ब्लूटूथ से ही इसे कनेक्ट किया जा सकता है ।