Jio New Plan: जियो का शानदार प्रीपेड प्लान लॉन्च, एक महीने की रहेगी Validity

Jio New Plan: रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार प्लान लॉन्च किया है, जिसका वैलिडिटी अब पूरे एक महीने तक रहेगी।

Newstrack :  Network
Published By :  Shreya
Update:2022-03-28 18:52 IST

रिलायंस जियो ने 4जी डाउनलोड स्पीड में 2 एमबीपीएस का उछाल। (कॉन्सेप्ट फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Jio New Plan: देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने प्रीपेड उपभोक्ताओं (Jio Users) के लिए 259 रुपये में एक कैलेंडर महीने की वैधता वाली रिचार्ज योजना (Calendar Month Validity Prepaid Plan) पेश की है। जियो कैलेंडर महीने की वैधता वाली प्रीपेड योजना (Jio New Prepaid Plan) लेकर आने वाली पहली दूरसंचार कंपनी है।

जियो की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 259 रुपये की यह रिचार्ज योजना 1.5 जीबी दैनिक डेटा और असीमित कॉलिंग सुविधाओं के साथ आती है। इसकी वैधता पूरे एक कैलेंडर महीने (Calendar Month Validity Prepaid Plan Validity) की है, फिर चाहे महीने में 30 दिन हों या 31 दिन।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

अब साल में केवल 12 बार करना होगा रिचार्ज

कंपनी ने कहा कि इस तरह एक वर्ष में रिचार्ज की संख्या केवल 12 होगी और योजना हर महीने की उसी तारीख को दोहराई जाती है, जिस तारीख पर पहली बार रिचार्ज किया गया हो। साल की शुरुआत में भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने दूरसंचार कंपनियों को 30 दिन की वैधता के साथ प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज योजना देने को कहा था। 

अन्य प्लान में मिलती है कितनी वैलिडिटी

जाहिर है कि अन्य प्लान में जियो यूजर्स को रिचार्ज कराने पर 28 या 26 दिनों तक रिचार्ज की वैधता दी जाती है। जिसके चलते रिचार्ज महीने से पहले ही खत्म हो जाता है। लेकिन अब ग्राहकों की ये परेशानी दूर करने के लिए जियो ने 259 रुपये के प्लान की वैधता को पूरे एक कैलेंडर महीने करने की घोषणा की है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News