POCO F7 Price: 7000mAh तगड़ी बैटरी फीचर्स के साथ लॉन्च होगा ये फोन, जानें कीमत
POCO F7 5G Price: Poco अपने तगड़े फीचर्स के साथ अपकमिंग स्मार्टफोन POCO F7 5G को लॉन्च करने की तैयारी में है। POCO F7 5G फोन में पहली बार 7000 mah बैटरी फीचर्स मिलेगा।
POCO F7 5G Price: Poco अपने तगड़े फीचर्स के साथ अपकमिंग स्मार्टफोन POCO F7 5G को लॉन्च करने की तैयारी में है। POCO F7 5G फोन में पहली बार 7000 mah बैटरी फीचर्स मिलेगा। हालांकि POCO F7 5G फोन के लॉन्च डेट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। इस सीरीज के तहत कंपनी POCO F7, POCO F7 Pro और POCO F7 Ultra जैसे तीन मॉडल्स को लॉन्च कर सकती है। POCO F7 5G स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन काफी तगड़े और अच्छे हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं POCO F7 5G के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:
POCO F7 5G के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट (POCO F7 5G Features, Specifications, Price And Launch Date):
Display: POCO F7 5G में 1.5K LTPS AMOLED डिस्प्ले मिलता है।
Processor: POCO F7 5G फोन स्नैपड्रैगन 8s एलीट चिपसेट के साथ लॉन्च हो सकता है।
Battery: POCO F7 5G फोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है। POCO F7 5G फोन 120W के फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है।
Launch Date: POCO F7 5G फोन की लॉन्च डेट की बात करें तो POCO F7 5G फोन को अप्रैल 2025 में लॉन्च किया जा सकता है।
Specs: POCO F7 5G फोन में 5G, ब्लूटूथ, वाई-फाई और NFC कनेक्टिविटी ऑप्शन मिल सकती है।
Camera: POCO F7 5G फोन में तगड़ा कैमरा सेटअप मिलता है। POCO F7 5G स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक टेलीफोटो लेंस भी मिल सकता है। POCO F7 5G के फ्रंट कैमरा के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
Price: POCO F7 5G फोन की कीमत 21,999 रुपए में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, POCO F7 5G की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। इस फोन के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन काफी तगड़े और अच्छे हैं।