Lenovo Watch: AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च, जानें कीमत और Review

Lenovo Watch Price: लेनोवो ने भारतीय मार्केट में अपनी लेटेस्ट और एक नई स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टवॉच में यूजर्स के लिए कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-11-05 07:45 IST

Lenovo Watch Review, Lenovo Watch Price, Tech News, Technology, Lenovo Watch Price in India 

Lenovo Watch Price: लेनोवो ने भारतीय मार्केट में अपनी लेटेस्ट और एक नई स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टवॉच में यूजर्स के लिए कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने इसे एमोलेड डिस्प्ले और 12 दिन की बैटरी बैकअप के साथ बाजार में उतारा है। इस वॉच के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भी काफी तगड़े हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Lenovo Watch के बारे में विस्तार से:

Lenovo Watch के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (Lenovo Watch Features, Specifications, Price And Review):

Lenovo Watch के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (Lenovo Watch Features, Specifications, Price And Review) की बात करें तो ये वॉच कई तगड़े फीचर्स के साथ मार्केट में उपलब्ध है। Lenovo Watch Specifications की बात करें तो Lenovo Watch में कंपनी ने 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया है। ये डिस्प्ले रेजॉल्यूशन 466 x 466 पिक्सल के साथ साथ 326 पीपीआई डेंसिटी को सपोर्ट करता है। इस स्मार्टवॉच में ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले (AOD) मोड मिलता है। ये स्मार्टवॉच मैटल से लैस है और इसमें सिक्योरिटी के लिए पांडा ग्लास का कवर मिलता है।

कनेक्टिविटी की बात करें तो इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट मिलता है। इस स्मार्टवॉच में कंपनी ने 70 स्पोर्ट्स मोड्स दिए हैं। इस स्मार्टवॉच में रनिंग, साइकिलिंग, स्विमिंग और योग जैसी एक्टिविटी दी गई है। इस स्मार्टवॉच में हेल्थ फीचर्स के रूप में 24/7 रियल टाइम हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन (SpO2) और स्लीप मॉनिटरिंग जैसी फीचर्स मिलती है। ये स्मार्टवॉच IP68 रेटिंग के साथ आती है। ये वॉच स्प्लैश-प्रूफ और डेली वियर के लिए बेस्ट मानी जाती है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इस स्मार्टवॉच की खासियत ये है कि, ये स्मार्टवॉच एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 12 दिनों का बैटरी बैकअप प्रदान करती है। 


Lenovo Watch की कीमत (Lenovo Watch Price):

Lenovo Watch की कीमत (Lenovo Watch Price) की बात करें तो Lenovo Watch की कीमत 489 युआन यानी करीब 5,801 रुपए है। हालांकि इसकी शुरूआती कीमत अभी 399 युआन यानी करीब 4,708 रुपए ही रखी गई है। कंपनी द्वारा इस स्मार्टवॉच को स्टॉर्म ग्रे और डीप स्पेस ब्लैक जैसे दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।  

Tags:    

Similar News