Mac Mini 2024 हुआ Apple M4, M4 Pro चिपसेट के साथ लॉन्च, जानें Review

Mac Mini 2024 Features: Apple ने Mac Mini को M4 सीरीज चिप्स के साथ अपडेट कर दिया है। नया Mac Mini M4 और M4 Pro चिप्स के साथ मार्केट में उपलब्ध है।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-11-03 14:34 IST

Mac Mini 2024 Price, Apple M4 And M4 Pro Chipset, Tech News, Technology 

Mac Mini 2024 Features: Apple ने Mac Mini को M4 सीरीज चिप्स के साथ अपडेट कर दिया है। नया Mac Mini M4 और M4 Pro चिप्स के साथ मार्केट में उपलब्ध है। M4 वैरियंट 16GB RAM से शुरू होकर 24GB मॉडल तक जाता है। M4 Pro सिर्फ 24GB मॉडल में ही मिलता है। Apple नए Mac Mini के एप्पल इंटेलिजेंस सपोर्ट और छोटे साइज को लॉन्च किया है। तो ऐसे में आइए जानते हैं M4 Mac Mini के कीमत, स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और रिव्यू के बारे में विस्तार से:

M4 Mac Mini की कीमत और सेल (M4 Mac Mini Price And Sale):

M4 Mac Mini की कीमत और सेल (M4 Mac Mini Price And Sale) की बात करें तो इसे भारत में 8 नवंबर से खरीदा जा सकता है। ये Apple वेबसाइट और एप्पल स्टोर ऐप से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो चुका है। मैक मिनी M4 के 16GB+ 256GB की कीमत 59,900 रुपए, मैक मिनी M4 के 16GB+512GB की कीमत 79,900 रुपए, मैक मिनी M4 के 24GB+ 512GB की कीमत 99,900 रुपए और मैक मिनी M4 प्रो के 24GB+ 512GB की कीमत 1,49,900 रुपए है। 


M4 Mac Mini के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (M4 Mac Mini Features, Specifications And Review):

M4 Mac Mini के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू की बात करें तो डिजाइन के लिए M4 Mac Mini में क्यूबॉइड 0.05 मीटर लंबा और 0.13 मीटर चौड़ा है। ये मिनी मैक स्टूडियो जैसा दिखता है। इसमें एक नया थर्मल डिजाइन है जो नीचे से हवा देने का काम करता है। प्रोसेसर के लिए M4 सीरीज TSMC की 3nm (N3E) प्रक्रिया पर निर्मित है। M4 4.30 GHz टॉप क्लॉक स्पीड और 10-कोर GPU के साथ 10-कोर CPU (4+6) के साथ आता है। M4 Mac Mini के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो मेमोरी के लिए इसमें 16 से 32GB LPDDR5x RAM और 256GB से 8TB स्टोरेज मिलता है। M4 Pro मॉडल 8 से 32GB RAM और 256GB से 8TB स्टोरेज मिलता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो M4 Mac Mini में 2x USB-C (10Gb/s), एक 3.5mm हेडफोन जैक, 3x थंडरबोल्ट 4, HDMI 2.1, गीगाबिट ईथरनेट, वाई-फाई 6E और ब्लूटूथ 5.3 दिया गया है। M4 Pro में थंडरबोल्ट 4 को छोड़कर एक ही सेटअप मिलता है। इसमें थंडरबोल्ट 5 पोर्ट भी मिलते हैं। एक्सटर्नल डिस्प्ले की बात करें तो आप इससे 3 एक्सटर्नल डिस्प्ले तक कनेक्ट कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News