Moto G64 5G Price: धांसू फीचर्स के साथ अपकमिंग फोन होगा लॉन्च, जानें कीमत

Moto G64 5G Launch Date: कंपनी जल्द ही अपने अपकमिंग फोन Moto G64 5G को लॉन्च करने की तैयारी में है। ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च होगा।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-04-15 18:48 IST

Moto G64 5G Price: अगर आप मोटोरोला के अपकमिंग स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी जल्द ही अपने अपकमिंग फोन Moto G64 5G को लॉन्च करने की तैयारी में है। ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च होगा। इस फोन में यूजर्स को 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा और ये फोन 2400 x 1080 रेजोल्यूशन के साथ आएगा। इसके अलावा भी इस फोन में कई अन्य स्पेसिफिकेशन हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Moto G64 5G के फीचर्स, लॉन्च डेट और कीमत के बारे में: 

Moto G64 5G के फीचर्स और लॉन्च डेट (Moto G64 5G Features And Launch Date):

Moto G64 5G के फीचर्स और लॉन्च डेट की बात करें तो इस 5G स्मार्टफोन में 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज मिलने वाली है। दरअसल ये पहला ऐसा फोन होगा जिसमें कंपनी मीडियाटेक डाइमेंशन 7025 चिपसेट का इस्तेमाल कर रही है। इसके अलावा इस फोन में 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट भी आएगा। इन सभी फीचर्स के अलावा इस फोन में और भी कई फीचर्स मौजूद हैं। 

Moto G64 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 2400 x 1080 रेजोल्यूशन के साथ 6.5 इंच की फुलएचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी। इतना ही नहीं इस फोन में 5G कनेक्टिविटी के साथ 14 बैंड का सपोर्ट मिलेगा। 

Moto G64 5G की बैटरी की बात करें तो इस फोन में 6000 mAh की बैटरी मिलेगी, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली है। 

Moto G64 5G के कैमरे की बात करें तो इस फोन के बैक पैनल पर 50MP का OIS कैमरा दिया जाएगा। इसके अलावा इस फोन में 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर मिलेगा। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। साथ ही इस फोन में अन्य कई फीचर्स मौजूद हैं। इसमें 4G LTE, 3G, 2G, ब्लूटूथ 5.1, NFC, Wi-Fi, GPS और USB टाइप सी पोर्ट जैसी सुविधा मिलने वाली है।  

वहीं Moto G64 5G में तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे। साथ ही ये फोन एंड्रॉइड 14 पर रन करेगा। इसे IP52 की रेटिंग भी मिलने वाली है। 

फोन लॉन्च होने के बाद बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर होगा। यह इंडियन मार्केट में तीन कलर ऑप्शन के साथ आएगा। इसकी कीमत 18,900 रुपये से शुरू होने की उम्मीद है।


Moto G64 5G की कीमत (Moto G64 5G Price):

Moto G64 5G की कीमत की बात करें तो ये फोन इस में यानी 16 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा। यानी Moto g64 5g की भारत में लॉन्च होने की डेट कन्फर्म हो चुकी है। ये फोन 16 अप्रैल को भारतीय बाजार में उपलब्ध हो जाएगा। लॉन्च होने के बाद ये फोन ई कॉमर्स साइट पर उपलब्ध होगा। बता दें फ्लिपकार्ट पर ये फोन बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। वहीं इस फोन की कीमत करीब 18,900 रुपए होने की उम्मीद है। बता दें इस फोन पर कंपनी कुछ ऑफर्स और डिस्काउंट भी दे सकती है। जिसका फायदा आप इस फोन को कम कीमत में खरीद सकते हैं। दरअसल इस फोन पर बैंक भी ऑफर दे सकते हैं।  


Tags:    

Similar News