Moto S50 Neo vs Vivo T3 Lite: किसे खरीदना होगा फायदे की डील

Moto S50 Neo vs Vivo T3 Lite: भारत में मोटोरोला और वीवो के प्रोडक्ट्स को काफी पसंद किया जाता है। ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आते हैं।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-07-04 11:44 IST

Moto S50 Neo vs Vivo T3 Lite

Moto S50 Neo vs Vivo T3 Lite: भारत में मोटोरोला और वीवो के प्रोडक्ट्स को काफी पसंद किया जाता है। ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आते हैं। इन दिनों Moto S50 Neo और Vivo T3 Lite को काफी पसंद किया जा रहा है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Moto S50 Neo vs Vivo T3 Lite में से किस फोन को खरीदना होगा फायदे की डील। 

Moto S50 Neo के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Moto S50 Neo Features, Review And Price):

Moto S50 Neo के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Moto S50 Neo Features, Review And Price) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। डिस्प्ले के तौर पर (Moto S50 Neo Display Review) फोन में 6.7-इंच का FHD+ 10-बिट pOLED डिस्प्ले मिलता है। ये फोन 2400×1080 के पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट, 1600 निट्स तक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। प्रोसेसर (Moto S50 Neo Processor Review) के लिए इस फोन में Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट दिया गया है। 

Moto S50 Neo का कैमरा (Moto S50 Neo Camera Review) में बैक पैनल पर LED फ्लैश और OIS टेक्निक के साथ डुअल कैमरा सेटअप आता है। ये फोन 50 Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड मैक्रो /डेप्थ कैमरा को सपोर्ट करता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का लेंस मिला हुआ है। Moto S50 Neo में 30W टर्बोचार्जिंग के साथ 5000mAh बड़ी बैटरी मिलती है। 

Moto S50 Neo के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स (Moto S50 Neo Specifications And Features) की बात करें तो ये फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस, डुअल माइक्रोफोन, वाटर-रेसिस्टेंट IP54 रेटिंग के साथ 5G SA/NSA, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.1 फीचर मिल सकते हैं। ओएस के तौर पर Moto S50 Neo लेटेस्ट एंड्राइड 14 आधारित ब्रांड की My UX पर काम करता है। Moto S50 Neo की कीमत (Moto S50 Neo Price in India) की बात करें तो इसमें दो मेमोरी ऑप्शन मिलता है। इसके 8GB रैम + 256GB की कीमत 16,000 रुपए है। इस फोन के 12GB रैम + 256GB की कीमत 18,300 रुपए तय की गई है। इस फोन के टॉप मॉडल 12GB रैम + 512GB स्टोरेज की कीमत 21,800 रुपए रखी गई है। इस फोन को नियो ग्रे, ओलिवाइन और सर्फ जैसे तीन कलर में लॉन्च किया गया है। 


Vivo T3 Lite के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Vivo T3 Lite Features, Review And Price):

Vivo T3 Lite के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Vivo T3 Lite Features, Review And Price) की बात करें तो प्रोसेसर के लिए Vivo T3 Lite 5G (Vivo T3 Lite 5G Processor Review) में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलते हैं। रैम और स्टोरेज (Vivo T3 Lite 5G RAM and Storage Review) के तौर पर इस फोन में 4GB + 128GB और 6GB + 128GB वेरिएंट दिया गया है। 

डिस्प्ले (Vivo T3 Lite 5G Display Review) की बात करें तो, वीवो के इस फोन में 6.56 इंच LCD, 1612 × 720 पिक्सल रेजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 840 nits पीक ब्राइटनेस दिया गया है।

Vivo T3 Lite 5G के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन का कैमरा (Vivo T3 Lite 5G Camera Review) भी काफी बेहतरीन है। ये फोन 50 MP + 2 MP रियर कैमरा के साथ आता है। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी (Vivo T3 Lite 5G Battery Review) भी इस फोन की काफी अच्छी और तगड़ी है। Vivo T3 Lite 5G फोन 5000mAh बैटरी दी गई है और ये फोन 15W चार्जिंग पावर के साथ मार्केट में आया है।

प्रोसेसर के लिए Vivo T3 Lite 5G (Vivo T3 Lite 5G Processor Review) इस फोन में कंपनी ने MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिए हैं। 

रैम और स्टोरेज (Vivo T3 Lite 5G RAM and Storage Review) के लिए इस फोन में 4GB + 128GB और 6GB + 128GB वेरिएंट दिया गया है। डिस्प्ले (Vivo T3 Lite 5G Display Review) की बात करें तो, इस फोन में 6.56 इंच LCD, 1612 × 720 पिक्सल रेजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 840 nits पीक ब्राइटनेस दिया गया है।

Vivo T3 Lite 5G का कैमरा (Vivo T3 Lite 5G Camera Review) भी काफी अच्छा है। इस फोन में 50 MP + 2 MP रियर कैमरा दिया गया है। ये फोन 8 MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है।

बैटरी (Vivo T3 Lite 5G Battery Review) फोन 5000mAh बैटरी और 15W चार्जिंग पावर के साथ आता है। कलर ऑप्शन के लिए कंपनी द्वारा इस फोन को Vibrant Green, Majestic Black कलर में लॉन्च किया गया है। 

Vivo T3 Lite 5G फोन की कीमत (Vivo T3 Lite 5G Price in India) की बात करें तो, इसकी शुरुआत कीमत 9999 रुपए है। ये कीमत 4GB+128GB वेरिएंट की तय की गई है। वहीं इस फोन की 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत करीब 10,999 रुपए है। Vivo T3 Lite 5G को यूजर्स ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। 

Tags:    

Similar News