MWC 2022: दुनिया के सबसे बड़े टेक शो का हुआ आज आगाज, चार दिन तक चलने वाले इवेंट में लांच होंगे कई स्मार्टफोन

MWC 2022: दुनिया का सबसे बड़ा टेक शो माने जाने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस का सोमवार यानि आज से आगाज हो चुका है। स्पेन के बार्सिलोना शहर में आयोजित यह इवेंट अगले चार दिनों तक यानी 3 मार्च तक चलेगा। इस इवेंट में दुनिया की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों हिस्सा ले रही हैं।;

Written By :  Krishna Chaudhary
Published By :  Deepak Kumar
Update:2022-02-28 19:01 IST

दुनिया के सबसे बड़े टेक शो का हुआ आज आगाज। (Social Media) 

MWC 2022: दुनिया का सबसे बड़ा टेक शो माने जाने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (Mobile World Congress) का सोमवार यानि आज से आगाज हो चुका है। स्पेन के बार्सिलोना शहर (Barcelona city of Spain) में आयोजित यह इवेंट अगले चार दिनों तक यानी 3 मार्च तक चलेगा। इस इवेंट में दुनिया की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों हिस्सा ले रही हैं। जानकारी के अनुसार, सैंमसैंग, वनप्लस, पोको, रियलमी और आसुस समेत अन्य कंपनियां ने इस इवेंट में भाग लिया है। ये कंपनियां अपने नए डिवाइस और टेक्नोलॉजी इवेंट के जरिए दुनिया के सामने रखेंगी। इस मेगा इवेंट में करीब एक लाख लोगों के जुटने की उम्मीद की जा रही है।

इन स्माटफोनों पर रहेगी लोगों की नजर

सैमसंग (samsung) – किसी समय में भारत की सबसे बड़ी मोबाइल निर्माता कंपनी रही सैमसंग ने अपने लांच होने वाले प्रोडक्ट्स के बारे में पत्ते तो नहीं खोले हैं, लेकिन लीक्स रिपोर्ट की माने तो कंपनी विंडोज बेस्ड गैलेक्सी बुक्स लैपटॉप लांच करेगी। ये प्रोडक्ट इंटेल औऱ स्नैपड्रैगन चिपसेट के साथ आ सकता है।

वनप्लस (One Plus) – दिग्गज चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी वनप्लस भी दुनिया के इस सबसे बड़े टेक शो में अपने कुछ लाजवाब प्रोडक्ट्स से पर्दा उठाने जा रही है। कंपनी वनप्लस 10 प्रो को इस इवेंट के जरिए वैश्विक बाजार में पेश कर सकती है। हालांकि कंपनी वनप्लस 10 प्रो को चीन में पहले ही लांच कर चुकी है। इसके अलावा वो कई और लांच इवेंट में लांच कर सकती है। जिसके बारे में उसने जानकारी गुप्त रखा है।

रियलमी (Realme) – चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी रियलमी GT 2 और GT 2 प्रो को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के जरिए ग्लोबल मार्केट में लांच करने जा रही है। GT 2 प्रो को डिजाइन, कैमरा और कम्युनिकेशन से संबंधित दुनिया का पहला नवाचार माना जा रहा है। इसके अलावा कंपनी ने विश्व का सबसे तेज चार्ज होने वाले स्मार्टफोन लांच करने का भी दावा किया है।

आसुस और पोको (Asus and Poco) – ताइवान की मोबाइल निर्माता कंपनी आसुस भी आसुस 8z मॉडल लांच करने जा रही है। कंपनी आसुस 8z और 8z फ्लिप मॉडल के नाम से मोबाइल फोन बाजार में लांच करने जा रही है। जिसकी बिक्री भारत में ई – कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर की जाएगी। वहीं एक अन्य मोबाइल निर्माता कंपनी पोको M4 प्रो 4G स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लांच करने जा रही है। इसके सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये धूल औऱ पानी में सेफ रहेगा।

स्पेन के बार्सिलोना शहर (Barcelona city of Spain) में आयोजित हो रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में रूसी मोबाइल (Mobile World Congress) निर्माता कंपनियों के एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इवेंट के आयोजक GSMA के मुख्य कार्य़कारी अधिकारी जॉन हाफमैन (Chief Executive Officer John Hoffman) हैं।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News