Nothing Phone (2a) Plus फोन लॉन्च, जानें Review और कीमत
Nothing Phone (2a) Plus Price: नथिंग अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Nothing Phone (2a) Plus को तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है। Nothing ने अपने इस फोन में 50MP फ्रंट कैमरा दिया है।;
Nothing Phone (2a) Plus Price: नथिंग अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Nothing Phone (2a) Plus को तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है। Nothing ने अपने इस फोन में 50MP फ्रंट कैमरा दिया है। ये फोन 8GB+256GB वेरिएंट और 12GB+256GB वेरिएंट में लॉन्च हुआ है। ये फोन दो कलर ऑप्शन में आता है। इस फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भी काफी अच्छे हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Nothing Phone (2a) Plus के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Nothing Phone (2a) Plus Features, Review And Price):
Nothing Phone (2a) Plus के फीचर्स, रिव्यू और कीमत के बारे में विस्तार से:
Nothing Phone (2a) Plus के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Nothing Phone (2a) Plus Features, Review And Price) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। Nothing Phone (2a) Plus में MediaTek Dimensity प्रोसेसर दिया गया है। ये फोन MediaTek Dimensity 7350 Pro 5G प्रोसेसर, 3.0 GHz तक क्लॉक स्पीड और TSMC 4 nm Gen 2 टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इस फोन में 8 कोर काउंट, Arm Mali-G610 MC4 at 1.3 GHz जीपीयू फीचर्स मिलता है। एमोलेड डिस्प्ले की बात करें तो नथिंग का ये फोन 6.7 इंच फ्लेक्सिबल एमोलेड डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस फोन में 1300 nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट मिलता है।
रैम और स्टोरेज के लिए इस फोन में 8GB+256GB और 12GB+256GB वेरिएंट मिलता है। नथिंग के इस फोन में 50MP मेन कैमरा, 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर और 50MP फ्रंट कैमरा मिलता है। ये फोन अल्ट्रा एक्सडीआर को सपोर्ट करता है। पावरफुल बैटरी की बात करें तो ये फोन 5000mAh बैटरी के साथ आता है। इस फोन में 50W चार्जिंग स्पीड मिलता है। कंपनी ने इस फोन को ब्लैक और ग्रे कलर में लॉन्च किया है।
Nothing Phone (2a) Plus की कीमत (Nothing Phone (2a) Plus Price)
Nothing Phone (2a) Plus की कीमत (Nothing Phone (2a) Plus Price in India) की बात करें तो Nothing Phone (2a) Plus को कंपनी ने 8GB+256GB वेरिएंट को 27,999 रुपए में लॉन्च किया है। Nothing Phone (2a) Plus के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपए तय की गई है। इस फोन को यूजर्स 7 अगस्त से लाइव खरीद सकते हैं। इस फोन की खरीदारी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से की जा सकती है। इस फोन पर डिस्काउंट ऑफर मिल रहे हैं। इस फोन पर 2000 रुपए तक की बचत की जा सकती है। जिसके बाद इस फोन को 24,999 रुपए की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं।